प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित शौनक अभिषेकी, अभेद अभिषेकी और परिवार के सदस्यों ने दर्शन और आरती की.
सावित्रीबाई फुले पुणे वेिशविद्यालय परिषद के सदस्य प्रसेनजीत फडणवीस के साथ प्रांजलि, उर्वी और सावी फडणवीस ने श्री गणेश के दर्शन किए और आरती की.
जोन-2 के डीसीपी मिलिंद मोहिते ने परिवार समेत श्री गणेश भगवान के दर्शन किए और आरती की.
लेफ्टिनेंट जनरल संदीप जैन (चीफ ऑफ स्टाफ दक्षिणी कमान) ने श्री गणेश के दर्शन किए और आरती की.
बॉलिवूड की प्रसिद्ध अभिनेत्री रवीना टंडन ने श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति की महाआरती की.
प्रसिद्ध संगीतकार एवं गायक अतुल गोगावले ने भगवान गणेश के दर्शन किए और आरती की.
पुणे ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक संदीप सिंह गिल ने श्री के दर्शन किए और आरती की.
ब्रिगेडियर सत्यव्रत शेरोन एआईपीटी (पुणे) ने श्री गणेश के दर्शन किये और आरती की.
फोर्स वन के अधिकारी दिनेश बारी ने श्री गणेश के दर्शन किए और आरती की.
पीएमआरडी के पुलिस अधीक्षक अमोल झेंडे ने भगवान के दर्शन किए और आरती की.
दीपक केटरर्स की ओर से हिंदुस्तान के पहले सार्वजनिक भाऊसाहेब रंगारी गणपति के चरणों में 350 किलो का मोदक अर्पित किया गया.