शानदार शोभायात्रा के साथ श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति को विदाई

08 Sep 2025 14:40:39
 
bdfbgfdb 

बुधवार पेठ, 7 सितंबर (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

फूलों से आकर्षक ढंग से सजाया गया रत्नजटित रथ, उस पर कोल्ड फायर भंडारे की बौछार, विभिन्न स्थानों पर हुई पुष्प वर्षा और ढोल-नगाड़ों की ध्वनि के बीच मोरया-मोरया के जयकारों के साथ, एक चकाचौंध जुलूस के साथ, हिंदुस्थान के पहले सार्वजनिक गणपति, श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति बप्पा को विदाई दी गई. बाप्पा के दर्शन के लिए विसर्जन शोभायात्रा के मार्ग पर हजारों भक्त मौजूद थे. शनिवार (6 सितंबर) को सुबह 7:30 बजे पुलिस उपायुक्त कृषिकेश रावले ने बाप्पा की पूजा और आरती की. फिर सुबह 8 बजे, बप्पा को विराजमान कर श्री गणेश रथ रत्न महल से मंडई स्थित तिलक प्रतिमा तक विसर्जन जुलूस के लिए रवाना हुआ. तिलक प्रतिमा पर, परंपरा के अनुसार, श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी ट्रस्ट के उत्सव प्रमुख पुनीत बालन द्वारा सम्मान के सभी पांचों गणेशों को मालाएं अर्पित की गईं. फिर वास्तविक विसर्जन शोभायात्रा रात लगभग 10:30 बजे शुरू हुई. ट्रस्ट के उत्सव प्रमुख और ट्रस्टी पुनीत बालन ने ‌‘श्री गणेश रत्न रथ' को आगे बढ़ाया. रात 11 बजे रंगारी बप्पा का रथ बेलबाग चौक पहुंचा. श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी की प्रतिमा और साथ ही ढोल शोभायात्रा में सबसे आगे थे. इसके बाद श्रीराम और रमणबाग की टीमों का ढोल- नगाड़ों का नाद शोभायात्रा का उत्साह बढ़ा रही थी. विसर्जन शोभायात्रा के मार्ग पर कार्यकर्ता भंडारे की बौछार कर और पुष्प वर्षा कर रहे थे. रथ पर कोल्ड फायर की विद्युत आतिशबाजी ने शोभायात्रा को भक्तों के लिए मनोरम बना दिया. रविवार (7 सितंबर) को सुबह करीब 3:15 बजे तिलक चौक पर श्री गणेश रत्न रथ के पहुंचने पर संयुक्त पुलिस आयुक्त रंजन कुमार शर्मा और उपायुक्त कृषिकेश रावले ने बाप्पा की आरती की और बप्पा विसर्जन के लिए रवाना हुए. सुबह 3:50 बजे पंचलेेशर विसर्जन घाट स्थित मनपा द्वारा तैयार किए गए कृत्रिम तालाब में श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति का भक्तिभाव के साथ विसर्जन किया गया. 
 
 पूरा उत्सव हर्षोल्लास और उत्साह से भरा रहा

श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी ट्रस्ट की विसर्जन शोभायात्रा हर साल की तरह इस साल भी हर्षोल्लास और उत्साह के साथ निकाली गई. पुलिस प्रशासन द्वारा लक्ष्मी रोड पर विसर्जन शोभायात्रा के लिए प्रवेश की अनुमति दिए जाने के बाद, हमने इसमें भाग लिया. हमने अपने मंडल के लिए निर्धारित समय से कम समय में विसर्जन शोभायात्रा पूरी कर पुलिस प्रशासन से किया अपना वादा निभाया. हालांकि, अगर हम निर्धारित समय पर शोभायात्रा में शामिल हो पाते, तो बाप्पा के दर्शन करने आए हजारों भक्तों को इंतजार नहीं करना पड़ता. पुलिस प्रशासन, मनपा, मंडल के पदाधिकारियों और सभी कार्यकर्ताओं का इस पूरे गणेश उत्सव को हर्षोल्लास और शांतिपूर्वक संपन्न कराने में उनके सहयोग के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.
 - पुनीत बालन, ट्रस्टी एवं उत्सव प्रमुख, श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी ट्रस्ट


bdfbgfdb

 
श्री गणेश रत्न रथ की आकर्षक सजावट

श्रीमंत भाऊसाहेब रंगारी गणपति बप्पा की विसर्जन शोभायात्रा 134 वर्षों से पारंपरिक रथ पर निकाली जा रही थी. हालांकि, पिछले वर्ष से विसर्जन शोभायात्रा के लिए एक आकर्षक रथ तैयार किया जाता है. ट्रस्ट ने इस वर्ष विसर्जन शोभायात्रा के लिए ‌‘श्री गणेश रत्न रथ' तैयार किया था. रत्नजड़ित रथ पर गुलाबी मखमली फूलों की सजावट, विद्युत प्रकाश व्यवस्था और उस पर रंगारी बाप्पा की मूर्ति ध्यान आकर्षित कर रही थी. इसलिए यह रथ भी भक्तों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा था. हजारों भक्तों ने इसकी तस्वीर अपने मोबाइल फोन में कैद की.  
Powered By Sangraha 9.0