राज्य में भारी बारिश से कराेड़ाें की फसलें बर्बाद

08 Sep 2025 15:38:35
 
 

farm 
महाराष्ट्र में हर साल भारी बारिश और बाढ़ के कारण किसानाें काे भारी नुकसान हाेता है. हाल ही में हुई भारी बारिश ने महाराष्ट्र के 29 जिलाें के 191 तालुकाओं में भारी नुकसान पहुंचाया है. इस दाैरान हुई बारिश ने 654 से ज़्यादा राजस्व मंडलाें में खरीफ फसलाें काे भारी नुकसान पहुंचाया है.15 से 20 अगस्त के बीच हुई सबसे भारी बारिश ने कृषि फसलाें काे भारी नुकसान पहुंचाया है. कृषि मंत्री दत्तात्रेय भरणे ने बताया कि राज्य में 14,36,276 हेक्टेयर (35,90,609 एकड़) भूमि प्रभावित हुई हैइसमें से 12 जिलाें में 10,000 हेक्टेयर से अधिक भूमि प्रभावित हुई है.
 
कृषि मंत्री दत्तात्रेय भरणे ने बताया कि प्रभावित क्षेत्राें में शुरू किया गया पंचनामा कार्य अंतिम चरण में है और किसानाें काे शीघ्र उचित सहायता प्रदान की जाएगी.प्रभावित फसलाें में साेयाबीन, मक्का, कपास, उड़द, अरहर और मूंग शामिल हैं. कुछ जगहाें पर सब्ज़ियाँ, फल, बाजरा, गन्ना, प्याज, ज्वार और हल्दी की फसलें भी प्रभावित हुई हैं.कुल प्रभावित जिले : नांदेड़, वाशिम, यवतमाल, बुलढाणा, अकाेला, साेलापुर, हिंगाेली, धाराशिव, परभणी, अमरावती, जलगांव, वर्धा, सांगली, अहिल्यानगर, च. संभाजीनगर, जालना, बीड, लातूर, धुले, जलगांव, रत्नागिरी, चंद्रपुर, सतारा, नासिक, काेल्हापुर, सिंधुदुर्ग, गढ़चिराैली, रायगढ़ और नागपुर.
Powered By Sangraha 9.0