पाकिस्तान में बाढ़ से मृतकाें का आंकड़ा 900 के पार:1000 से ज्यादा घायल

08 Sep 2025 15:09:47
 
 

Pak 
 
पाकिस्तान के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने शनिवार काे कहा कि देश भर में जारी बारिश और बाढ़ के कारण अब तक 907 लाेगाें की माैत हाे गई है और 1,044 घायल हाे गए हैं.इसके अलावा करीब 4 कराेड़ से ज्यादा लाेग चपेट में आने से खासे परेशान हैं.इसके साथ ही यहां बीमारियां फैलने का खतरा बढ़ गया है.इस बीच, पाकिस्तान स्थित पंजाब के प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) ने शनिवार काे नवीनतम आंकड़ाें का हवाला देते हुए बताया कि तीन प्रमुख नदियां उफान पर थीं.
पाकिस्तान के प्रमुख दैनिक डाॅन की रिपाेर्ट के अनुसार, पीडीएमए ने बताया, कुलमाैताें में से 43 गुजरात और गुजरांवाला संभाग में दर्ज की गईं, जबकि फैसलाबाद में पांच लाेगाें की जान चली गई.
 
लाहाैर और सरगाेधा में एक-एक व्यक्ति की माैत हुई है. पीडीएमए ने कहा कि पंजाब में जारी बाढ़ की चपेट में 42 लाख से ज्यादा लाेग आए हैं. वहीं, रावी, सतलुज और चिनाब नदियाें के किनारे बसे 4100 से ज्यादा गांव जलमग्न हाे गए हैं.इस बीच, सिंध के वरिष्ठ मंत्री शरजील इनाम मेमन के एक बयान का हवाला देते हुए, एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने बताया कि प्रांत के संवेदनशील नदी क्षेत्राें से कम से कम 1,21,769 लाेगाें काे स्थानांतरित किया गया है. प्रमुख बैराजाें में पानी का प्रवाह बढ़ने के कारण लाेगाें काे निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य जारी हैं.
Powered By Sangraha 9.0