प. रेलवे ने बेटिकट यात्रियाें से 84 कराेड़ का जुर्माना वसूला

08 Sep 2025 15:31:04
 
 
railway
 
पश्चिम रेलवे ने अप्रैल से अगस्त 2025 तक चलाए गए गहन टिकट जांच अभियानाें के माध्यम से कुल 84.20 कराेड़ का जुर्माना वसूल किया है. यह राशि पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 35% से अधिक है और रेलवे बाेर्ड द्वारा निर्धारित लक्ष्य से लगभग 13% अधिक है. इन अभियानाें का उद्देश्य बिना टिकट और अनियमित यात्रियाें काे राेकना है ताकि वैध यात्रियाें के लिए यात्रा सुगम और आरामदायक हाे सके. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, अप्रैल से अगस्त 2025 की अवधि में कुल 84.20 कराेड़ का जुर्माना वसूल किया गया, जिसमें से लगभग 23 कराेड़ मुंबई उपनगरीय खंड से प्राप्त हुए हैं. अगस्त 2025 में ही, बिना टिकट/अनियमित यात्रा और बिना बुक किए गए सामान से जुड़े 2.39 लाख मामलाें का पता लगाया गया और 13.21 कराेड़ की वसूली की गई, जाे पिछले साल के अगस्त महीने की तुलना में 166% से अधिक है. मुंबई उपनगरीय खंड पर 88 हजार मामलाें में 3.44 कराेड़ का जुर्माना लगाया गया.एसी लाेकल ट्रेनाें में अनाधिकृत प्रवेश काे राेकने के लिए भी लगातार औचक अभियान चलाए जा रहे हैं. इन अभियानाें के परिणामस्वरूप, अप्रैल से अगस्त 2025 के दाैरान 36 हजार से अधिक अनधिकृत यात्रियाें काे दंडित किया गया.
Powered By Sangraha 9.0