प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सहारा इंडिया समूह के खिलाफ काेलकाता की काेर्ट में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है. इसमें 1.74 लाख कराेड़ रुपए के चिटफंड घाेटाले का जिक्र है. ईडी ने सहारा के संस्थापक दिवंगत सुब्रत राॅय की पत्नी सपना राॅय, बेटे सुशांत राॅय काे आराेपी बनाया है. अनिल वैलापरमपिल अब्राहम और जितेंद्र प्रसाद (जेपी) वर्मा समेत समूह के कई वरिष्ठ अधिकारी भी आराेपियाें में शामिल हैं.ईडी ने सुशांत काे भगाेड़ा बताया है. वह पूछताछ में शामिल नहीं हुए थे.
ईडी उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी कराने की प्रक्रिया में है. सहारा कखिलाफ 500 से अधिक एफआईआर दर्ज हैं. इनमें से करीब 300 में दर्ज आराेप पीएमएलए के दायरे में आते हैं. ईडी ने जांच की शुरुआत ओडिशा, बिहार और राजस्थान में दर्ज तीन एफआईआर से की थी. ये हमारा इंडिया क्रेडिट काेऑपरेटिव साेसाइटी लिमिटेड व अन्यसहारा संस्थाओं के खिलाफ दर्ज हुई थीं.
हाल ही में उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मुंबई में सहारा समूह से जुड़ी नाै परिसराें पर छापेमारी हुई, जिनमें भूमि और शेयर डील्स से जुड़े दस्तावेज जब्त हुए. नए सबूताें के आधार पर सप्लीमेंटरी चार्जशीट दाखिल की गई है.