जगजीवन राम अस्पताल में अत्याधुनिक सीटी व एमआरआई स्कैन केंद्र शुरू

08 Sep 2025 15:03:49
vdvd
मुंबई, 7 सितंबर (वि.प्र.)

रेलवे स्वास्थ्य सेवा के महानिदेशक डॉ. जगदीश चंद्र ने 4 सितंबर, 2025 को पश्चिम रेलवे के जगजीवन राम अस्पताल (जेएआरएच) में एक अत्याधुनिक सीटी और एमआरआई स्कैन केंद्र का उद्घाटन किया. यह केंद्र एस्काग संजीवनी प्राइवेट लिमिटेड, कोलकाता के साथ एक सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) परियोजना के तहत स्थापित किया गया है, जिसका उद्देश्य रेलवे कर्मचारियों और उनके परिवारों को उन्नत चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करना है. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह नया केंद्र अत्याधुनिक चिकित्सा इमेजिंग सुविधाओं से लैस है. इसमें एक उन्नत 3टी एमआरआई मशीन है, जो तेज स्कैन समय के साथ बेहतर सटीकता प्रदान करती है. साथ ही, 128-स्लाइस सीटी स्कैनर कम विकिरण जोखिम के साथ उच्च-रिजॉल्यूशन वाली तस्वीरें प्रदान करता है, जिससे रोगी की सुरक्षा सुनिश्चित होती है. यह तकनीकें सटीक निदान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी और विभिन्न बीमारियों के लिए उपचार योजना बनाने में मदद करेंगी. प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति और जेआरएच का महत्व उद्घाटन समारोह में पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विवेक कुमार गुप्ता, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. कोंडा अनुराधा, और चिकित्सा निदेशक/ जेआरएच डॉ. ममता शर्मा सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और यूनियन प्रतिनिधि उपस्थित थे. महाप्रबंधक गुप्ता ने परियोजना के समय पर पूरा होने पर संतोष व्यक्त किया और पूरी टीम को बधाई दी. जगजीवन राम अस्पताल, 361 बिस्तरों वाला एक प्रमुख तृतीयक स्तर का रेफरल अस्पताल है. यह कार्डियोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, रीनल डायलिसिस, और कॉर्नियल ट्रांसप्लांटेशन जैसी सुपर-स्पेशियलिटी सहित व्यापक चिकित्सा सेवाएं प्रदान करता है. नए सीटी और एमआरआई केंद्र के जुड़ने से हजारों रेलवे कर्मचारियों और उनके परिवारों की स्वास्थ्य सेवा में महत्वपूर्ण सुधार होने की उम्मीद है.  
 
 
Powered By Sangraha 9.0