बुधवार पेठ, 7 सितंबर (आ.प्र.) गणपति बप्पा मोरया... श्रीमंत दगडूशेठ गणपति की जय... मोरया, मोरया... के जयकारों के साथ हजारों भक्तों की उपस्थिति में श्री गणनायक रथ से मदगडूशेठफ गणपति की भव्य विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई. अनंत चतुर्दशी पर रात्रि लगभग 9.25 बजे मूर्ति का जल कुंड में विसर्जन किया गया और बप्पा को विदाई दी गई. लगातार तीसरे वर्ष भी शाम 4 बजे बेलबाग चौक से विसर्जन शोभायात्रा शुरू हुई. उस समय, गणेश भक्त अपने प्रिय गणेश के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में उमड़ पड़े. श्रीमंत दगडूसेठ हलवाई सार्वजनिक गणपति ट्रस्ट और सुवर्णयुग तरुण मंडल द्वारा आयोजित गणेशोत्सव के 133वें वर्ष के उपलक्ष्य में अनंत चतुर्दशी (6 सितंबर) को समापन शोभायात्रा शुरू हुई. श्री गणनायक रथ को केरल के श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर की थीम पर सजाया गया था, जो इस वर्ष के उत्सव का एक प्रतिरूप रहा. शोभायात्रा में सबसे आगे मानव सेवा रथ शाम 4 बजे बेलबाग चौक में प्रवेश किया, जहां शहनाई- चौघड़ा बजाया गया. इसके बाद स्वरूपवर्धिनी मंडली के संगीतकारों ने ढोल ताशा बजाने के साथ एक सामाजिक संदेश भी दिया. केरल की चेंदा मेलम मंडली शोभायात्रा का आकर्षण रही. पुरुष भक्तों के साथ-साथ महिला गणेश भक्तों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया. जैसे ही रथ तिलक चौक पहुंचा, इस पल को मोबाईल में कैद करने तथा दर्शन के लिए गणेश भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी.
1. श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई सार्वजनिक गणपति ट्रस्ट और सुवर्णयुग तरुण मंडल की ओर से ट्रस्ट के 133वें वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित गणेशोत्सव की विसर्जन शोभायात्रा श्री गणनायक रथ से निकाली गई. इस अवसर पर श्री गणेश के मनोहारी स्वरूप के दर्शन हेतु श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी.2. श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई सार्वजनिक गणपति ट्रस्ट की उत्सव मूर्ति को अनंत चतुर्दशी पर रात्रि लगभग 9.25 बजे मूर्ति का जल कुंड में विसर्जित किया गया. उस समय उपस्थित पदाधिकारी व कार्यकर्ता.