दिल्ली में बुजुर्ग दम्पत्ति से 17 कराेड़ की ठगी

13 Jan 2026 08:06:13
 

Cyber 
दिल्ली में एक बुजुर्ग नाॅन रेजिडेंट इंडियन कपल से 15 कराेड़ रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, ठगाें ने कपल काे 17 दिनाें तक डिजिटल अरेस्ट रखा और खुद काे टेलीकाॅम रेगुलेटरी अथाॅरिटी ऑफ इंडिया का अधिकारी बताकर वारदात काे अंजाम दिया. पीड़ित कपल की पहचान डाॅ. ओम तनेजा और उनकी पत्नी डाॅ. इंदिरा तनेजा के रूप में हुई है.दाेनाें करीब 48 साल तक अमेरिका में रहे और संयुक्त राष्ट्र से जुड़े रहे. रिटायरमेंट के बाद 2015 में वे भारत लाैटे थे और तब से ग्रेटर कैलाश-2 में रहकर सामाजिक और चैरिटी कार्याें से जुड़े थे. 77 साल की डाॅ. इंदिरा तनेजा ने पुलिस काे बताया कि उन्हें एक काॅल आया, जिसमें काॅलर ने दावा किया कि उनके माेबाइल नंबर से आपत्तिजनक काॅल की गई हैं. साथ ही यह भी कहा गया कि उनके बैंक खाताें में काला धन पाया गया है और मनी लाॅन्ड्रिंग की जांच चल रही है.
 
महिला के मुताबिक, यह घटना 24दिसंबर 2025 से शुरू हुई. साइबर ठगाें ने 10 जनवरी की सुबह तक वीडियाे काॅल के जरिए दंपती पर लगातार नजर रखी. इस बीच साइबर ठगाें ने उन्हें गिरफ्तारी वारंट और फर्जी आपराधिक मामलाें की धमकी दी.काॅल करने वालाें ने मनी लाॅन्ड्रिंग राेकथाम कानून जैसे कानूनाें का हवाला देते हुए दंपती पर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े आराेप भी लगाए्. महिला ने पुलिस काे बताया कि ठग उनकी हर गतिविधि पर नजर रखते थे. जब भी वह घर से बाहर निकलतीं या किसी काे फाेन करने की काेशिश करतीं, ठग उनके पति के फाेन पर वीडियाे काॅल शुरू कर देते थे, ताकि वह किसी काे जानकारी न दे सकें. इस दाैरान ठगाें ने डाॅ. इंदिरा पर दबाव डालकर आठ अलग-अलग बैंक खाताें में पैसे ट्रांसफर कराए.
Powered By Sangraha 9.0