अंतर महाविद्यालयीन क्रिकेट प्रतियोगिता में देसाई कॉलेज दूसरे नंबर पर रहा

13 Jan 2026 14:39:22

NBGDNG
पुणे, 12 जनवरी (आ.प्र.)

देसाई कॉलेज ने दूसरा स्थान हासिल करते हुए नवरोसजी वाडिया और वीआईआईटी जैसे मजबूत टीमों के साथ सफल मुकाबला कर उन्हें पीछे छोड़ा. साथ ही फाइनल मुकाबले में फर्ग्युसन कॉलेज को भी कड़ी टक्कर देकर अपनी छाप छोड़ी.प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बोलते हुए देसाई कॉलेज के प्रशासनिक अधिकारी संदीप देशपांडे ने अपनी टीम की विशेष प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि फर्ग्युसन या अन्य कॉलेजों जैसी पंचतारांकित सुविधाएं और मैदान उपलब्ध न होने के बावजूद देसाई कॉलेज टीम द्वारा प्राप्त किया गया यह सफलता किसी भी पहले स्थान से बढ़कर है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस सफलता को प्राप्त करते समय शिक्षकेतर कर्मचारियों ने कॉलेज की अपनी जिम्मेदारी और कर्तव्य निभाने में कोई भी कमी नहीं छोड़ी, जो अत्यंत सराहनीय है. प्राचार्य डॉ. राजेंद्र गुरव की ओर से शिक्षकेतर कर्मचारियों का विशेष अभिनंदन और प्रशंसा की गई.
Powered By Sangraha 9.0