डॉ. मुजुमदार ‌‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड' से सम्मानित

13 Jan 2026 14:26:46
BdbG 
शिवाजीनगर, 12 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

सिम्बायोसिस के संस्थापक एवं अध्यक्ष और सिम्बायोसिस इंटरनेशनल (डीम्ड यूनिवर्सिटी) के चांसलर, प्रो. डॉ. एस. बी. मुजुमदार को भारत में प्रबंधन और उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट और आजीवन योगदान के लिए इंडियन एकेडमी ऑफ मैनेजमेंट द्वारा ‌‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड' से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, पुणे में आयोजित प्रतिष्ठित आईएनडीएएम-2026 सम्मेलन के दौरान आईएनडीएएम के अध्यक्ष प्रो. सुमित कुंडू द्वारा प्रदान किया गया. गौरतलब है कि 7 से 10 जनवरी तक आयोजित आईएनडीएएम-2026 सम्मेलन में भारत और विदेशों के प्रमुख शिक्षाविदों, शोधकर्ताओं और उद्योग विशेषज्ञों ने भाग लिया. I आईएनडीएएम, एकेडमी ऑफ मैनेजमेंट, यूएसए का भारतीय संबद्ध संस्थान है, जो रोटेशन के आधार पर भारत के प्रमुख बिजनेस स्कूलों को अपने वार्षिक सम्मेलन की मेजबानी प्रदान करता है.लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड का स्वीकार करते हुए डॉ. मुजुमदार ने गहरा आभार व्यक्त किया और प्रो. कुंडू व INDAM को इस अत्यंत प्रतिष्ठित और सार्थक सम्मान के लिए धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार न केवल एक व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि यह सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी और इसके विभिन्न संस्थानों की सामूहिक उत्कृष्टता और स्थायी विरासत का प्रतिबिंब है. इस कार्यक्रम में डॉ. विद्या येरवडेकर (प्रो-चांसलर, सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी), डॉ. आर. रमन (वाइस- चांसलर, सिम्बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी), डॉ. श्रीनाग अलतेकर (निदेशक, एसआईबीएम पुणे), प्रो. विजय परेरा (निर्वाचित अध्यक्ष, आईएनडीएएम) समेत गणमान्य उपस्थित थे.  
 
वसुधैव कुटुंबकम के साथ संबोधन का समापन

 केरल के प्रसिद्ध वर्णन ईेशर का अपना देश (God’s Own Country) से प्रेरणा लेते हुए, डॉ. मुजुमदार ने गर्व के साथ सिम्बायोसिस को ईेशर का अपना वेिशविद्यालय (God’s Own University) कहा कि जो सद्भाव, सह-अस्तित्व और साझा प्रगति का प्रतीक है. उन्होंने वसुधैव कुटुंबकम के दर्शन के साथ अपने संबोधन का समापन किया और इस सार्वभौमिक दृष्टिकोण को साकार करने में शिक्षा की परिवर्तनकारी भूमिका पर बल दिया.  
Powered By Sangraha 9.0