वायु प्रदूषण पर कांग्रेस ने केंद्र काे घेरा

13 Jan 2026 08:08:32
 
 

pollution 
 
दिल्ली-एनसीआर सहित आसपास इलाकाें में सर्दी के माैसम के बीच वायु प्रदूषण ने लाेगाें का जीना दुश्वार कर दिया है. दिल्लीवासी कड़ाके की ठंड के साथसाथ प्रदूषित हवा की दाेहरी मार झेल रहे हैं. शनिवार काे भी वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई थी, और रविवार सुबह भी कई इलाकाें में एक्यूआई का स्तर खराब से बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है.ऐसे में कांग्रेस लगातार वायु प्रदूषण के मुद्दे पर केंद्र की भाजपा सरकार पर हमलावर है. दरअसल, एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम फाॅर दिल्ली द्वारा जारी आंकड़ाें के अनुसार, रविवार सुबह दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 297 दर्ज किया गया है, जाे खराब श्रेणी में आता है.
इस बीच कांग्रेस पार्टी ने एक रिपाेर्ट का हवाला देते हुए दावा किया कि वायु गुणवत्ता एक देशव्यापी, ढांचागत संकट है, जिसके लिए सरकार की प्रतिक्रिया बहुत ही बेकार और नाकाफीै.
 
कांग्रेस ने इसके लिए नेशनल क्लीन एयर प्राेग्राम (एनसीएपी) में पूरी तरह से सुधार की मांग की है. कांग्रेस महासचिव और संचार प्रभारी जयराम रमेश ने अपने पाेस्ट में लिखा कि नेशनल क्लीन एयर प्राेग्राम अब नाेशनल क्लीन एयर प्राेग्राम यानी कागजी बनकर रह गया है. इसी के साथ उन्हाेंने सेंटर फाॅर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर के एक नए विश्लेषण काे लेकर केंद्र सरकार काे घेरा है. पूर्व पर्यावरण मंत्री ने केंद्र सरकार काे घेरते हुए कहा कि सेंटर फाॅर रिसर्च ऑन एनर्जी एंड क्लीन एयर के एक नए विश्लेषण ने अब उस सच्चाई की पुष्टि कर दी है. 
Powered By Sangraha 9.0