तिलक रोड, 13 जनवरी (आ. प्र.) ‘उठो, जागो और तब तक मत रुको जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो जाए' का संदेश देने वाले और भारत की युवा शक्ति के प्रतीक स्वामी विवेकानंद को छात्राओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस अवसर पर घोष वादकों (बैंड) द्वारा देशभक्ति गीतों की धुनों और ‘भारत माता की जय' के नारों से पूरा परिसर गूंज उठा. अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत और ग्राहक पेठ की ओर से स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य में एस. पी. कॉलेज चौक पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां डी.ई.एस. स्कूल और रेणुका स्वरूप स्कूल की छात्राओं ने घोष वादन (बैंड प्रस्तुति) कर स्वामी विवेकानंद को अभिवादन किया. कार्यक्रम में एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) भूषण गोखले, ग्राहक पेठ के कार्यकारी निदेशक सूर्यकांत पाठक, अध्यक्ष एस. आर. कुलकर्णी, और उपाध्यक्ष संध्या भिडे आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. सूर्यकांत पाठक ने कहा कि स्वामी विवेकानंद को आदर्श मानकर ही ग्राहक पंचायत के कार्य की शुरुआत वर्ष 1974 में हुई थी. इसीलिए हर साल देश भर में ग्राहक पंचायत की शाखाओं में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. समाज बदलने की शक्ति युवा पीढ़ी में है, इसलिए इस कार्यक्रम के माध्यम से ‘उठो, जागो और समाज के लिए कुछ अच्छा करने का संकल्प लो' का संदेश दिया गया एअरमार्शल भूषण गोखले ने कहा कि स्वामी विवेकानंदने पश्चिमी दुनिया को वेदांत और योग से परिचित कराया. शिकागो में अपने ऐतिहासिक भाषण के माध्यम से उन्होंने भारतीय संस्कृति का गौरव बढ़ाया. उन्होंने शिक्षा और समाज सेवा के जरिए राष्ट्र की अस्मिता को संजोया, जिससे वे युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गए.