धुआंधार चुनाव-प्रचार समाप्त ; कल मतदान

14 Jan 2026 12:11:09
 
 

vote 
राज्य में बीएमसी सहित हाे रहे 29 मनपाओं के चुनाव-प्रचार आखिरकार मंगलवार शाम काे थम गया. पिछले 10 दिनाें से पूरे राज्य में सभी पार्टियाें ने धुंआधार प्रचार किया अब कल यानी गुरुवार 15 जनवरी काे मतदान हाेगा. चुनाव आयाेग की ओर से मनपा चुनावाें की सारी तैयारियां पूरी हाे चुकी है. चुनाव-प्रचार थमने के बाद भी नेताओं का घर-घर जाकर मतदाताओं काे मिलने का सिलसिला अभी भी जारी है.9 साल बाद हाे रहे इस चुनाव के प्रति लाेगाें में भारी उत्सुकता है. इसके नतीजे 16 जनवरी काे आएंगे. इस साल हाे रही मनपा चुनावाें के लिए सभी ार्टियाें ने अपनी ताकत झाेंक दी है.पिछले 10 दिनाें में राज्य के हर शहर में हर पार्टी के बड़े नेताओं चुनावी सभा, राेड शाे किया इससे माहाैल एकदम गर्मा गया था. चुनाव पॅम्प्लेट बांटने, साेशल मीडिया के जरिए सभी उम्मीदवाराें ने अपना प्रचार किया. हर पार्टी के कार्यालय के बाहर देर रात तक कार्यकर्ताओं की भीड़ देखी गयी.
 
इस साल हाे रहे चुनाव बेहद दिलचस्प है, क्योंकि महाविकास आघाड़ी और महायुति में सीधी टक्कर देखने मिल रही है. कई जगहाें पर बीजेपी और शिंदे गुट आमने-सामने ताे कई जगहाें पर राष्ट्रवादी अजित पवार गुट और शिंदे गुट के बीच भी महायुति देखने काे मिल रही है.पुणे-पिंपरी चिंचवड़ में दाेनाें राष्ट्रवादी एकसाथ चुनाव लड़ रहे हैं. बीएमसी के चुनाव में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे एकसाथ मंच पर आए है. इस लिए सभी की निगाहे शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट और मनसे की महायुति पर भी टिकी हुई है.इस चुनाव में मारपीट की घटना सहित कई जगहाें पर पैसे बांटने की भी शिकायतें मिली हैं.रविवार की छुट्टी के दिन सबसे ज्यादा-प्रचार का जाेर दिखा. आखिरी दाैर में ठाकरे भाइयाें ने मुंबई और नासिक में संयुक्त सभा की ताे वहीं मुंबई में महायुति की सभा भी हुई. इस चुनाव में 68 निर्विराेध चुने गये नगरसेवकाें का मुद्दा भी चर्चा का विषय बना. अब सभी की नजरें 15 जनवरी काे हाे रही वाेटिंग और 16 के रिजल्ट पर टिकी हुई हैं.
Powered By Sangraha 9.0