ओडिशा के बलांगीर जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. टिटलागढ़ थाना क्षेत्र के शागरदघाट गांव में चिप्स के एक पैकेट में हुए विस्फाेट ने आठ साल के मासूम बच्चे की जिंदगी हमेशा के लिए खराब कर दी. इस हादसे में बच्चा अपनी एक आंख की राेशनी हमेशा के लिए खाे बैठा.जानकारी के अनुसार, ग्रामीण हरपाल का पुत्र लब गांव की एक दुकान से चिप्स का पैकेट खरीदकर घर लाैटा था. शाम काे ट्यूशन से लाैटने के बाद वह चिप्स खाने जा रहा था. उसी समय उसकी मां भानुमति रसाेई में खाना बना रही थीं. गैस चूल्हा जल रहा था और वह कुछ देर के लिए पानी लाने बाहर चली गई. इसी दाैरान बच्चा हाथ में चिप्स का पैकेट लेकर गैस चूल्हे के पास चला गया. अचानक पैकेट उसके हाथ से फिसलकर आग के संपर्क में आ गया और तेज धमाके के साथ फट गया.
विस्फाेट इतना जबरदस्त था कि धमाके से बच्चे की आंख में गंभीर चाेट आई और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हाे गई.बच्चे की चीख-पुकार सुनकर मां रसाेई में दाैड़ी आईं, जहां उन्हाेंने बेटे काे खून से लथपथ हालत में देखा.आनन-फानन में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे.डाॅक्टराें ने जांच के बाद बताया कि आंख की चाेट इतनी गहरी है कि उसकी राेशनी दाेबारा नहीं लाई जा सकती.घटना से आक्राेशित परिजनाें ने टिटलागढ़ थाने में चिप्स बनाने वाली कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि उत्पाद की गुणवत्ता, पैकेट की सामग्री और विस्फाेट की वजह की गहन जांच की जाएगी.