4000 ठिकानाें पर छापे: 854 बदमाश गिरफ्तार

15 Jan 2026 12:15:28
 

Dl 
 
दिल्ली पुलिस ने मंगलवार काे 4000 से ज्यादा ठिकानाें पर छापे मारकर 854 बदमाशाें काे गिरफ्तार किया है. दिल्ली पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर अपराधियाें पर शिकंजा कसा है. पिछले 48 घंटे के ऑपरेशन में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और यूपी में भी कार्रवाई हुई.पुलिस ने 280 गैंगस्टर्स काे भी पकड़ा है.उनके पास से 25 लाख कैश, 118 किलाे नारकाेट्निस बरामद किए गए.
दिल्ली पुलिस ने ‘ऑपरेशन गैंग बस्ट’ शुरू किया है, जिसके तहत बड़ी कार्रवाई की गई. दिल्ली पुलिस ने गैंगस्टर्स केखलाफ इसवर्ष का यह पहला अभियान चलाया. यह अभियान शनिवार रात आठ बजे से साेमवार रात आठ बजे तक चला.इस ऑपरेशन में बाहरी जिला, राेहिणी और द्वारका जिले की पुलिस टीम के अलावा क्राइम ब्रांच, स्पेशल सेल के नाै हजार पुलिसकर्मी तैनात थे. दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और यूपी में गिरफ्तार किए गए कपिल सांगवान, हाशिम बाबा, गाेल्डी बराड़ आदि गिराेह के 280 गैंगस्टर्स शामिल हैं.
 
इसके अलावा 6494 लाेगाें काे हिरासत में लिया गया और 690 नए केस दर्ज किए गए. इस अभियान में 300 हथियार, 25 लाख नकद, 117 माेबाइल, 28 हजार अवैध शराब और 118 किलाे नारकाेटिक्स बरामद हुआ.दिल्ली में बाहरी जिला पुलिस ने संगठित अपराध पर लगाम लगाने और अपराधियाें पर सख्त शिकंजा कसने के लिए विशेष अभियान आपरेशन प्रहार चलाया. दाे दिन तक चले इस व्यापक अभियान के दाैरान पुलिस ने कुल 143 आराेपियाें काे गिरफ्तार किया और उनके खिलाफ 97 आपराधिक मामले दर्ज किए. कार्रवाई के दाैरान बड़ी मात्रा में अवैध शराब, हथियार, नशीले पदार्थ और नकदी बरामद की गई. बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आराेपियाें के कब्जे से 13 हजार से अधिक शराब के क्वार्टर, चार पिस्टल, तीन कारतूस, 14 चाकू, 1.39 लाख रुपये नकद, 12 किलाे से अधिक गांजा, 21.18 ग्राम स्मैक और 39 ब्यूप्रेनाेरफिन टैबलेट बरामद की गईं.
Powered By Sangraha 9.0