‘एटी किंग्स’ ने जीता सीजन 5 का खिताब

15 Jan 2026 11:58:51
 

kings 
 
मार्केट यार्ड अनाज बाजार (भुसार बाजार) के व्यापारियाें में लाेकप्रिय क्रिकेट प्रतियाेगिता मार्केट यार्ड फ्रेंड्स क्रिकेट लीग के पांचवें सीजन में आनंद अग्रवाल और संदीप अग्रवाल की टीम एटी किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्राॅफी पर अपना कब्जा जमाया. फाइनल मुकाबले में उन्हाेंने आरएसजी राइजर्स काे 19 रनाें से शिकस्त दी. रविवार (11 जनवरी) काे हुए बेहद राेमांचक फाइनल मैच में एटी किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 112 रनाें का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में आरएसजी राइजर्स की टीम केवल 93 रन ही बना सकी. फाइनल मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए दीपक चाैधरी काे ममैन ऑफ द मैचफ के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
 
विजेता (एटी किंग्स) काे अनीस मेनन (बिल्ट अप प्रमाेटर्स) की ओर से 1 लाख रुपये, उपविजेता (आरएसजी राइजर्स) काे संताेष लगडे की ओर से 51 हजार रुपये पुरस्कार दिए गए. मेडल और ट्राॅफी मंत्रप्राॅपर्टीज द्वारा प्रायाेजित थे. पुरस्कार वितरण समाराेह मुख्य प्रायाेजक रितेश अग्रवाल वेंचर्स और सह-प्रायाेजक राजेश काेतवाल के हाथाें संपन्न हुआ.फाइनल मैच से पहले आयाेजित की गई गंगा आरती इस कार्यक्रम का विशेष आकर्षण रही. मंत्राेच्चार और भक्तिमय वातावरण ने वहां माैजूद दर्शकाें काे मंत्रमुग्ध कर दिया. तीन दिनाें तक चली इस प्रतियाेगिता में महिलाओं, बच्चाें और मार्केट यार्ड के गुड़ एवं अनाज विभाग के व्यापारियाें और दलालाें ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया.
 
इस सफल आयाेजन की कमान मुकेश गाेयल, कुणाल ओस्तवाल, जतीन शाह, कमलेश गाेयल, सुदर्शन भंडारी, धनेश शिंगवी और सचिन रायसाेनी ने संभाली.बता दें कि मार्केट यार्ड के सभी आयवर्ग के व्यापारियाें काे एक साथ लाने के उद्देश्य से स्थापित की गई एमएफसीएल ने इस वर्ष अपने 5 साल सफलतापूर्वक पूरे किए हैं.सुशांति एंड कंपनी द्वारा व्य्नितगत पुरस्कार बेस्ट बैट्समैन - चेतन चाैधरी बेस्ट बाॅलर - आदित्य बाेगावत बेस्ट फील्डर - रितेश अग्रवाल मैन ऑफ द मैच - रमेश मुलेवा.
Powered By Sangraha 9.0