जुझारू विराट काेहली फिर बने वनडे के ‘किंग’

15 Jan 2026 12:17:02
 

Kohli 
 
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट काेहली ने आईसीसी पुरुष वनडे बल्लेबाज़ी रैंकिंग में फिर से नंबर-1 की गद्दी हासिल कर ली है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में भारत की 4 विकेट से जीत में काेहली के 93 रन (91 गेंद) की जुझारू पारी ने मुकाबले काे भारत के पक्ष में माेड़ दिया.इस पारी के साथ ही काेहली भारत के दिग्गज सचिन तेंडुलकर के और भी करीब पहुंच गए और इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन जुटाने वाले बल्लेबाजाें की सूची में दूसरे स्थान पर काबिज हाे गए. ऑस्ट्रेलिया के बाद से उनकी पिछली 5 वनडे पारियां इस तरह रही हैं - 74,135,102,65,93 रन.37 साल की उम्र में विराट का यह कमबैक खास इसलिए भी है क्याेंकि वह जुलाई 2021 के बाद पहली बार नंबर-1 पाेजिशन पर लाैटे हैं. एक समय भारत काे 300 रनाें के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुश्किलें आ रही थीं, लेकिन काेहली ने अपनी धाक जमाकर मुकाबला अपने नाम कराया.
 
कुल 825 दिन तक दुनिया के नंबर-1 भारत में सबसे आगे विराट काेहली ने पहली बार अक्टूबर 2013 में नंबर-1 रैंकिंग हासिल की थी.अब तक वह कुल 825 दिन नंबर-1 पर रह चुके हैं- जाे किसी भी भारतीय बल्लेबाज के लिए सबसे ज्यादा है.नंबर-1 पर सबसे ज्यादा दिन - विव रिचर्ड्स - 2306 दिन - ब्रायन लारा - 2079 दिन - माइकल बेवन - 1361 दिन - बाबर आजम - 1359 दिन - एबी डिविलियर्स - 1356 दिन डेरिल मिशेल का भी धमाल न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर डेरिल मिचेल ने पहले वनडे में 84 (71 गेंद) रन ठाेके और रैंकिंग में एक स्थान चढ़कर काेहली के पीछे आ बैठे. उनका रेटिंग पाॅइंट अब विराट (785) से सिर्फ एक अंक कम है. मिचेल इस फाॅर्मे ट में लगातार चमक रहे हैं- पिछले 5 मैचाें में 3 अर्धशतक + 1 शतक समेत एक समय वह नंबर-1 भी बने रहे. हिटमैन राेहित शर्मा काे दाे स्थान का नुकसान हुआ है.अब वह तीसरे स्थान पर हैं. उनका रेटिंग अंर 775 है.
Powered By Sangraha 9.0