सड़क पर मिला 45 लाख का साेना, महिला सफाईकर्मी ने लाैटाया

15 Jan 2026 11:33:00

 


ladies 
ऐसी दुनिया में जहां लालच और धाेखे की खबरें अक्सर सुर्खियाें में छाई रहती हैं, तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में एक सफाई कर्मचारी ने ईमानदारी का ऐसा उदाहरण पेश किया है, जिसकी तारीफ पूरे देश में हाे रही है. टी. नगर के मुप्पथमैन टेम्पल स्ट्रीट की रहने वाली सफाई कर्मचारी पद्मा ने सड़क पर पड़े एक बैग में मिले साेने के आभूषण पुलिस के हवाले कर दिए. पुलिस ने बताया कि इन आभूषण की कीमत करीब 45 लाख रुपये बताई जा रही है. राेज की तरह पद्मा अपनी ड्यूटी के दाैरान पाॅन्डी बाजार इलाके में सफाई कर रही थीं. तभी उसकी नजर एक संदिग्ध बैग पर पड़ी. जब उसने बैग खाेल के देखा, ताे अंदर कई साेने के आभूषण थे, जिसे देख वे हैरान रह गई.इतना कीमती साेना देखकर उसका मन नहीं डाेला.
 
इसके बाद पद्मा ने बिना लालच के बैग काे तुरंत पाॅन्डी बाजार पुलिस स्टेशन में जमा कर दिया. पुलिस ने इसकी जांच कर वजन और कीमत कन्फर्म की, उसके बाद इसके मालिक काे ढूंढ़ना शुरू कर दिया.पुलिस की जांच में पता चला कि नंगनल्लूर के रहने वाले रमेश ने कुछ समय पहले गहनाें से भरा बैग खाेने की शिकायत दर्ज कराई थी. ठीक से जांच और पूछताछ करने के बाद पुलिस ने रमेश काे गहने लाैटा दिए.बता दें कि ये काेई पहली बार नहीं है, जब पद्मा और उनके परिवार ने ऐसी ईमानदारी की मिसाल पेश की हाे. काेराेना काल में लाॅकडाउन के दाैरान उनके पति सुब्रमणि काे मरीना बीच के पास सड़क पर डेढ़ लाख रुपये नकद पड़े मिले थे और उन्हाेंने भी इसी तरह पुलिस काे साैंपे दिए थे. पद्मा और सुब्रमणि किराए के मकान में रहते हैं और उनके एक बेटा व एक बेटी है.
Powered By Sangraha 9.0