मकर संक्रांति पर प्रयागराज में 70 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई. मकर संक्रांति के लिए सुरक्षा इंतजामाें पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा, पूरे मेला क्षेत्र काे सेक्टराें में बांटा गया है, और लगभग 12,000 फीट लंबे घाट तैयार किए गए हैं. जिलाधिकारी ने कहा- घाटाें पर पर्याप्त चेंजिंग रूम की व्यवस्था की गई है. पूरे मेला क्षेत्र में पुलिसकर्मी ड्यूटी पर हैं, और सफाई कर्मचारियाें काे भी तैनात किया गया है. वहीं यूपी के कई जिलाें में दाे डिग्री पर पहुंचा पारा, शीतलहर का असर पूरे प्रदेश में, माैसम विभाग का अलर्ट जारी किया है. माैसम में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. मंगलवार काे कई जिलाें में शीत लहर चली. मुजफ्फरनगर में न्यूनतम तापमान 2.1 डिग्री दर्ज किया गया. यह प्रदेश में सबसे ठंडा जिला रहा. मेले में दूसरे दिन भी आग भड़क उठी. बुधवार शाम काे ब्रह्माश्रम शिविर में अचानक आग लग गई.तेज हवा से लपटाें ने 2 बड़े शिविर काे चपेट में ले लिया. इससे 10 से ज्यादा टेंट जल गए. कल्पवासियाें ने भागकर जान बचाई.