मध्य रेल ने 70वें अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्काराें में 5 प्रतिष्ठित शील्ड जीती

15 Jan 2026 12:37:41
 

rail 
 
मध्य रेल ने भारतीय रेलवे के प्रतिष्ठित 70वें अति विशिष्ट रेल सेवा पुरस्कार समाराेह-2025 में बड़ी सफलता हासिल की है. नई दिल्ली में आयाेजित इस समाराेह में मध्य रेल ने विभिन्न श्रेणियाें में कुल पांच विभागीय शील्ड अपने नाम कीं. इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद, 13 जनवरी 2026 काे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्थित चिंतन सम्मेलन हाॅल में पुरस्कार विजेता टीमाें का जाेरदार अभिनंदन किया गया. नई दिल्ली के यशाेभूमि कन्वेंशन सेंटर में 9 जनवरी काे आयाेजित मुख्य समाराेह के दाैरान, माननीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने मध्य रेल के महाप्रबंधक विवेक कुमार गुप्ता और संबंधित विभागाध्यक्षाें काे इन सम्मानाें से नवाजा था.
 
मध्य रेल काे स्टाेर्स शील्ड , ब्रिज मेंटेनेंस शील्ड, सिविल इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन शील्ड (संयुक्त), सिविल इंजीनियरिंग शील्ड (संयुक्त) और सिग्नल एफिशिएंसी शील्ड (संयुक्त) के लिए सर्वश्रेष्ठ घाेषित किया गया है.मुंबई में आयाेजित स्वागत समाराेह के दाैरान महाप्रबंधक विवेक कुमार गुप्ता ने इस सफलता का श्रेय कर्मचारियाें की कड़ी मेहनत और टीम वर्क काे दिया. उन्हाेंने कहा कि यह उपलब्धि मध्य रेल की कार्यक्षमता, सुरक्षा मानकाें और नवाचार के प्रति अटूट प्रतिबद्धता का परिणाम है. इस गाैरवशाली क्षण ने पूरे मध्य रेल परिवार में उत्साह भर दिया है, जिससे भविष्य में यात्री सेवाओं और रेलवे के आधुनिकीकरण काे और अधिक मजबूती मिलने की उम्मीद है.
Powered By Sangraha 9.0