नितेश राणे ने लगाया वाेट जिहाद का आराेप

15 Jan 2026 12:08:39
 
 

rane 
आगामी महाराष्ट्र मनपा चुनाव 2026 के लिए कुछ ही दिन शेष हैं, ऐसे में महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे द्वारा साझा किया गया एक वीडियाे साेशल मीडिया पर वायरल हाे रहा है, जिसमें मुस्लिम पुरुष निवासियाें से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ वाेट देने का आग्रह करते नजर आ रहे हैं.राणे ने सवाल उठाते हुए पूछा, अगर यह वाेट जिहाद नहीं है, ताे फिर क्या है? राणे द्वारा साझा किए गए वीडियाे में मुस्लिम पुरुष घर-घर जाकर नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जागाे, और अज़ान राेकने वाले के खिलाफ वाेट दाे. नंबर 4 काे वाेट दाे. भाजपा के खिलाफ वाेट दाे.उठाे साेनेवाले, उठाे. अगर अभी नहीं ताे कब जागाेगे? (भाजपा के खिलाफ वाेट दाे. उठाे, जाे साे रहे हैं. हालांकि, यह वीडियाे कहां और किस इलाके में शूट किया गया है, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिली है.
Powered By Sangraha 9.0