हेमाचल लक्ष्मी नरसिंह स्वामी मंदिर, जाे तेलंगाना के वारंगल जिले के मल्लूर गांव में स्थित है. यह मंदिर समुद्र तल से लगभग 1500 फीट ऊंचाई पर पुट्ठाकाेंडा नाम की पहाड़ी पर बना हुआ है. ऐसा माना जाता है कि भगवान लक्ष्मी नरसिंह स्वामी की मूर्ति इस पहाड़ी से स्वयं प्रकट हुई है. मंदिर 4000 साल पुराना है, यहां नरसिंहा की मूर्ति हार्ड नहीं, बल्कि ह्यूमन बाॅडी की तरह साॅफ्ट है.