ईरान से व्यापार करने पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे. यह प्रतिपादन अमेरिकी राष्ट्रपति डाेनाल्ड ट्रंप ने किया.उन्हाेंने चेतावनी देते हुए कहा-भारत व चीन सहित ईरान के साथ काराेबार करने वाले देशाें काे 25 प्रतिशत अलग से टैरिफ लगाएंगे.बता दें कि इस घाेषणा के बाद नए टैरिफ से भारत सबसे ज्यादा प्रभावित हाेगा. क्योंकि 50 प्रतिशत टैरिफ पहले ही जारी किया गया है, उसके बाद 25 प्रतिशत और बढ़ने से यह 75 प्रतिशत हाे जाएगा.इस हिसाब से भारत का 15000 कराेड़ का काराेबार संकट में पड़ सकता है. वहीं चीन ने अमेरिका की चेतावनी काे हलके में लेते हुए कहा कि चीन डरने वाला नहीं ै वाे जहां मर्जी वहां व्यापार करेगा. काेई राेकने वाला हाेता काैन है ? अमेरिकी ने पिछले दिनाें ऐलान किया था कि जाे भी देश ईरान के साथ काराेबार करता है, उस पर अमेरिका 25 फीसदी टैरिफ लगा देगा.
इस ऐलान का असर भारत सहित तमाम देशाें पर पड़ सकता है, क्याेंकि भारत का भी ईरान के साथ लंबे समय से व्यापारिक संबंध रहा है. अमेरिका का मकसद ईरान के बड़े व्यापारिक साझेदाराें जैसे चीन और तुर्की पर दबाव बनाना है, लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या अमेरिका भी ईरान से काराेबार करता है अथवा नहीं. दुनिया काे ईरान के नाम से धमकी देने वाले डाेनाल्ड ट्रंप क्या खुद ईरान से काराेबार नहीं करते हैं. इससे पहले अमेरिका ने रूस काे लेकर भी ऐसा ही ऐलान किया था. यह अलग बात है कि अमेरिका और रूस भी एक-दूसरे से काराेबार करते हैं, भले ही दुनिया की नजर में वे दाेनाें सबसे बड़े दुश्मन हैं.कमाेबेश ऐसे ही हालात ईरान और अमेरिका काे लेकर भी हैं.