लोनावला, 15 जनवरी (वि.प्र.) मुंबई अग्रवाल सामूहिक विवाह सम्मलेन संस्था द्वारा 10-11 जनवरी 2026 (शनिवार और रविवार) को महाराजा अग्रसेन पैलेस में खचाखच भरे हॉल में अत्यंत उत्साह और उमंग के साथ परिचय सम्मेलन संपन्न हुआ. इस आयोजन के माध्यम से समाज के उच्च शिक्षा प्राप्त युवक-युवतियों को एक मंच पर लाकर उनके बीच रिश्ते तय करने का एक सुनहरा अवसर प्रदान किया गया, जिसमें युवाओं ने बहुत अच्छा रिस्पांस दिया. इस परिचय सम्मेलन में मुंबई, पुणे, गुजरात, हुबली, कोलकाता, हैदराबाद एवं एनआरआई प्रत्याशियों के अभिभावक सम्मिलित हुए थे. संस्था के संस्थापक अध्यक्ष डालचंद गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सम्मेलन में 48 युवतियों और 69 युवकों के रजिस्ट्रेशन हुए. खुशी की बात यह रही कि एक संबंध ऑन द स्पॉट (मौके पर ही) तय हो गया. उन्होंने आगे बताया कि उच्च शिक्षा प्राप्त युवाओं का यह परिचय सम्मेलन साल में एक बार आयोजित होता है और लोनावला में संस्था का यह चौथा सफल आयोजन है इस माध्यम से आगामी दिनों में 8-10 संबंध तय होने की उम्मीद है. परिचय सम्मेलन कार्यक्रम का संचालन पुणे के राजेश अग्रवाल और उनकी टीम ने किया, जिसमें प्रत्याशियों के लिए प्री और पोस्ट मैरिज काउंसलिंग भी आयोजित की गई ताकि उन्हें सही मार्गदर्शन मिले और वे भविष्य के उचित निर्णय ले सकें. खेलों के माध्यम से उम्मीदवारों को न केवल एक-दूसरे से जोड़ा गया, बल्कि उन्हें जीवन के महत्वपूर्ण कदमों के लिए सही दिशा भी प्रदान की गई. सम्मेलन में समाज के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिनमें सियाराम मिल्स के मालिक रमेश पोद्दार, कमल पोद्दार, रमाकांत टिबड़ेवाल, सुनील टिबड़ेवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, विनोद मेलाराम अग्रवाल और उत्तम अग्रवाल सहित कई प्रतिष्ठित उद्योगपति एवं संस्था के ट्रस्टी शामिल हुए. संस्था के सुरेश अग्रवाल, दिनेश जैन, योगेन्द्र अग्रवाल, नरेन्द्र चेतराम, सुभाष गुप्ता, पवन अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, शोभा अग्रवाल, मीना गुप्ता और मीरा अग्रवाल ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया और उन्हें आशीर्वाद दिया. मंच संचालन उपाध्यक्ष विनय अग्रवाल ने किया और कार्यक्रम की संयोजिका ज्योति गोयल थीं. अंत में पधारे हुए सभी अतिथियों का आभार महामंत्री संतोष तुलस्यान ने व्यक्त किया. संस्था के सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सक्रिय योगदान दिया.