पिंपरी, 16 जनवरी (आ.प्र.) भाजपा नेता और विधायक महेश लांड़गे ने मनपा में मिली महाविजय को लेकर भावुक होते हुए कहा कि, हमने स्वाभिमानी पिंपरी-चिंचवड़करों से अपील की थी. हमें उसकी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली. मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस के नेतृत्व और भारतीय जनता पार्टी के मार्गदर्शन में मिली यह महान विजय स्वाभिमानी पिंपरी-चिंचवड़करों को समर्पित है. इस अवसर पर बोलते हुए विधायक महेश लांड़गे ने कहा, देश के सफल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य के सक्षम एवं दूरदर्शी नेतृत्व, देवेंद्र फड़णवीस पर वेिशास रखते हुए, पिंपरी-चिंचवड़ की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट और निर्णायक मत दिया है. यह मत विकास कार्यों, ईमानदार प्रशासन और जनहित की दृढ़ स्वीकृति है. यह जीत केवल भारतीय जनता पार्टी की नहीं, बल्कि पिंपरी-चिंचवड़ के प्रत्येक स्वाभिमानी नागरिक की है. इसके अलावा, यह शानदार जीत भारतीय जनता पार्टी के शहर अध्यक्ष शत्रुघ्न काटे, चुनाव प्रमुख और विधायक शंकर जगताप, विधान परिषद विधायक उमा खापरे, विधान परिषद विधायक अमित गोरखे, स्थानीय पदाधिकारियों, नेताओं और मार्गदर्शकों के साथ-साथ भाजपा परिवार के विभिन्न संस्थानों और संगठनों के संयुक्त प्रयासों के कारण संभव हो पाई. विधायक लांड़गे ने यह भी कहा कि, इन विचारों और विकास के संघर्ष में प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से योगदान देने वाले सभी लोगों का मैं आभारी हू्ं.