नागरिकों ने विकास के विजन को सही ठहराया

17 Jan 2026 14:38:47

bfbf


 पिंपरी, 16 जनवरी (आ.प्र.)

बीजेपी द्वारा चुनाव प्रचार प्रमुख के तौर पर दी गई अपनी जिरमेदारी को बखूबी निभाया है. पार्टी ने जो भरोसा दिया, उसे समझदार मतदाताओं ने सही साबित किया है. चुनाव विकास के खिलाफ लड़ा गया था, लेकिन नागरिकों ने विकास के विजन को ही सही माना है. विकास की यह दौड़ बीजेपी के जरिए जारी रहेगी. चुनाव प्रचार प्रमुख एवं विधायक शंकर जगताप ने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में योजना, प्रबंधन और इम्प्लीमेंटेशन के तीन सिद्धांतों का इस्तेमाल कर शहर के विकास का ग्राफ ऊपर उठाया जाएगा. पिंपरी-चिंचवड़ मनपा आम चुनाव- 2026 के मौके पर बोलते हुए चुनाव प्रचार प्रमुख एवं विधायक ने कहा, 15 जनवरी को मतदान हुआ था. इस चुनाव के नतीजे 16 जनवरी को घोषित किए गए. पिंपरी-चिंचवड़ के समझदार नागरिकों द्वारा बीजेपी को दिए गए जबरदस्त समर्थन के लिए पार्टी सभी पिंपरी-चिंचवड़ निवासियों की दिल से आभारी है.इस बारे में शंकर जगताप ने कहा, बीजेपी पिंपरी-चिंचवड़ शहर के सर्वांगीण के लिए प्रतिबद्ध है. बुनियादी ढांचा, सड़क, पानी की सप्लाई, ड्रेनेज, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे बुनियादी मुद्दों पर ठोस फैसले लिए जाएंगे. शहर को स्मार्ट सिटी की तरह विकास करते समय तकनीकी का अच्छे से इस्तेमाल किया जाएगा. इंडस्ट्री-फ्रेंडली माहौल बनाने और रोजगार के नए मौके देने के साथ-साथ युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों के लिए खास योजना लागू की जाएंगी. शहर का विकास करते समय लोगों की भागीदारी जशरी है और पारदर्शी एवं डायनामिक प्रशासन देना हमारी प्राथमिकता होगी. प्लानिंग, मैनेजमेंट और प्रभावी तरीके से लागू करने के तीन पिलर के जरिए पिंपरी-चिंचवड़ के विकास की ररतार को और तेज किया जाएगा. विपक्ष ने विकास के बजाय नकारात्मक राजनीति की, लेकिन इस नतीजे से साफ है कि लोगों ने सकारात्मक सोचा और विकास को तरजीह दी. विधायक शंकर जगताप ने यह भी भरोसा जताया कि बीजेपी पिंपरीचिंचव ड को राज्य का एक मॉडल और विकसित शहर बनाने के लिए लगातार काम करती रहेगी. बोले- विकास की यह दौड़ जारी रहेगी; पार्टी ने जो भरोसा दिया, मतदाताओं ने उसे सच साबित कर दिखाया .
Powered By Sangraha 9.0