अंडर-19 विश्व कप में हमारी टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी : जय शाह

17 Jan 2026 12:53:12
 
 

cup 
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के चेयरमैन जय शाह ने गुरुवार से जिम्बाब्वे और नामीबिया में शुरु हाे रहे आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप से पहले सभी टीमाें और खिलाड़ियाें काे शुभकामनाएं दी हैं.साेशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा किए गए एक संदेश में, शाह ने क्रिकेट की अगली पीढ़ी के सिताराें काे बनाने में टूर्नामेंट की भूमिका पर बल देते हुए लिखा, 15 जनवरी से मेजबान देशाें जिम्बाब्वे और नामीबिया में शुरू हाे रहे आईसीसी अंडर-19 पुरुष क्रिकेट विश्वकप के लिए सभी टीमाें और खिलाड़ियाें काे शुभकामनाएं.
 
हमारी यूथ प्रतियाेगिता लंबे समय से क्रिकेट के कुछ सबसे बड़े सिताराें के लिए रास्ता रही है और मुझे यकीन है कि इस बार भी ऐसा ही हाेगा.आईसीसी अंडर-19 विश्व कप 2026 इस उम्र के 50 ओवराें वाले टूर्नामेंट का 16वां संस्करण है और इसमें 16 टीमें हिस्सा ले रही.टूर्नामेंट के लिए टीमाें काे चार-चार के चार ग्रुप में बांटा गया है. हर टीम ग्रुप स्टेज में एक सिंगल राउंड-राॅबिन खेलेगी, जिसके बाद हर ग्रुप की टाॅप तीन टीमें सुपर सिक्स स्टेज में आगे बढ़ेंगी. 12 टीमाें काे फिर दाे सुपर सिक्स ग्रुप में बांटा जाएगा, जिसमें से हर ग्रुप की शीर्ष दाे टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. फाइनल 6 फरवरी काे हरारे में खेला जाएगा.
Powered By Sangraha 9.0