मंत्री के साथ ड्यूटी करने से अफसराें का इनकार

17 Jan 2026 12:47:45
 

duty 
 
हिमाचल प्रदेश के लाेक निर्माण (पीडब्ल्यूडी) मंत्री विक्रमादित्य सिंह के बयान पर घमासान मचा हुआ है. उनके दाे साथी मंत्रियाें ने जहां उनसे किनारा करते हुए निशाना साथा है. वहीं, अब हिमाचल प्रदेश की आईएएएस और आईपीएस एसाेसिएशन ने भी युवा मंत्री पर पलटवार किया है और सीएम सुक्खू से बड़ी मांग की है.दरअसल, तीन दिन पहले मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बिहार और उत्तर प्रदेश से आए कुछ आईएएस और आईपीएस अधिकारियाें के राज्य के हित में काम नहीं करने संबंधी टिप्पणी की थी.
 
विक्रमादित्य सिंह ने मंगलवार काे संवाददाताओं से किसी अधिकारी का नाम लिए बिना आराेप लगाया था कि यूपी-बिहार से आए कुछ आईएएस और आईपीएस अधिकारी हिमाचल प्रदेश के हित में काम नहीं कर रहे हैं.हिमाचल प्रदेश आईएएस एसाेसिएशन ने मंत्री की टिप्पणी पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए एक बयान में कहा कि अधिकारियाें काे उनके मूल राज्य के आधार पर अलग करना अनुचित है और इससे सिविल सेवाओं के मनाेबल एवं तटस्थता काे अनावश्यक नुकसान पहुंचने का जाेखिम है.
Powered By Sangraha 9.0