पश्चिम बंगाल में इन दिनाें निपाह वायरस का खाैफ देखा जा रहा है. 13 जनवरी काे राज्य में दाे स्वास्थ्यकर्मियाें में संक्रमण पाए जाने का मामला सामने आया था. मीडिया रिपाेर्ट्स के मुताबिक अब तीन अन्य लाेगाें काे निपाह से संक्रमित पाया गया है. इसके साथ अब पश्चिम बंगाल में संक्रमिताें की संख्या बढ़कर पांच हाे गई है.पहले जिन दाे स्वास्थ्य कर्मियाें काे संक्रमित पाया गया था, उनका अब भी आईसीयू में इलाज चल रहा है. दाेनाें की हालत गंभीर बताई जा रही है. स्वास्थ्य अधिकारियाें ने इन मरीजाें के संपर्क में आए करीब 120 लाेगाें काे ट्रैक किया है. इन्हहाेम आइसाेलेशन में रहने की सलाह दी गई है. बंगाल में बढ़ती इस संक्रामक बीमारी ने डाॅक्टर्स काे अलर्ट कर दिया है. गाैरतलब है कि निपाह वायरस के संक्रमण की दर और इससे मृत्यु का खतरा दाेनाें ही अधिक रहता है. संक्रमण का शिकार रहे 40-70 प्रतिशत मरीजाें की माैत हाे जाती है. इन जाेखिमाें काे ध्यान में रखते हुए स्थानीय लाेगाें काे सावधानी बरतते रहने की सलाह दी गई है.