राज्य में 95 सीटें जीतकर एआईएमआईएम ने चाैंकाया

17 Jan 2026 14:18:03
 
 

seats 
 
राज्य में हुए 29 मनपा चुनावाें के नतीजे आ चुके हैं. इन मनपाओं में भारतीय जनता पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है. हालांकि, इन नतीजाें में असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम की सफलता ने सबका ध्यान खींचा है. राज्य में हुए मनपा चुनावाें में एआईएमआईएम के 95 से अधिक नगरसेवक चुने गए हैं. इनमें से मुंबई में एआईएमआईएम के उम्मीदवाराें ने 4 सीटें जीती हैं. इनमें से एआईएमआईएम ने मानखुर्द- गाेवंडी क्षेत्र में समाजवादी पार्टी काे करारा झटका दिया है. इसलिए इसे मुंबई में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.ऐसा लगता है कि मुंबई के मुस्लिम बहुल इलाकाें में ओवैसी का जादू चल गया है.
 
साेलापुर, धुले और नांदेड़ मनपाओं में कुल 24 नगरसेवक निर्वाचित हुए हैं, जिनमें से प्रत्येक में 8 नगरसेवक हैं. अमरावती मनपा में कुल 6 , ठाणे में 5 और नागपुर में 4 नगरसेवक निर्वाचित हुए हैं. राज्य के 29 मनपा में से 13 में एमआईएम के कुल 95 नगरसेवक ने जीत हासिल की है. छत्रपति संभाजीनगर मनपा में एमआईएम के सबसे अधिक 24 नगरसेवक निर्वाचित हुए हैं. मालेगांव मनपा में एमआईएम के कुल 20 नगरसेवक निर्वाचित हुए हैं. मुंबई में भी एमआईएम की जीत की संख्या बढ़ने की संभावना है, इसी वजह से एमआईएम राज्य में समाजवादी पार्टी काे पीछे छाेड़ते हुए अग्रणी पार्टी बन गई है.
Powered By Sangraha 9.0