चुनाव जीतने के लिए भाजपा कुछ भी कर रही : राज ठाकरे

17 Jan 2026 12:51:56
 

Thakare 
 
मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने चिंता जताई है कि वीवीपॅट की कमी की वजह से बीएमसी चुनाव में किसे वाेट दिया जा रहा है, यह जानने का काेई तरीका नहीं है. यह सरकार चुनाव जीतने के लिए कुछ भी कर रही है.प्रशासन भी पाॅवर के लिए काम कर रहा है.
इसके अलावा, चुनाव प्राेसेस में वीवीपॅट की कमी की वजह से यह जानने का काेई तरीका नहीं है कि वाेट किसे जा रहा है, उन्हाेंने कहा. इस माैके पर उन्हाेंने वाेटिंग प्राेसेस में मार्कर के इस्तेमाल पर भी सवाल उठाया.उन्हाेंने कहा, वाेट दाे, बाहर आओ, स्याही पाेंछाे और वापस वाेट देने जाओ, क्या यही डेवलपमेंट है?
 
राज्य में मुंबई समेत 29 मनपाओं के लिए गुरुवार काे वाेटिंग हुई. मनसे प्रेसिडेंट राज ठाकरे ने अपने परिवार के साथ वाेट डाला. बाद में रिपाेर्टर्स से बातचीत में उन्हाेंने अपनी राय दी कि यह सरकार और प्रशासन चुनाव जीतने के लिए जाे कुछ भी कर सकते हैं, कर रहे हैं.राज ठाकरे ने कहा, यह सरकार चुनाव जीतने के लिए वह सब कुछ कर रही है जाे वह कर सकती है और उसके लिए जाे कुछ भी कर सकती है, कर रही है. जैसे, डबल वाेटर्स के मामले में पहले कहा गया कि हमारा उनसे काेई कनेक्शन नहीं है, ऐसा कुछ नहीं है.
Powered By Sangraha 9.0