वसई विरार मनपा में हितेंद्र ठाकुर की पार्टी का कब्जा

17 Jan 2026 13:24:43
 
 
 

virar 
राज्य में ज्यादातर मनपाओं पर बीजेपी और महायुति सत्ता की ओर बढ़ती दिख रही है. हालांकि, मुंबई से सटे वसई-विरार मनपा में बीजेपी काे बड़ा झटका लगा है और पार्टी यहां सरकार बनाने में नाकाम रही है. खास बात यह है कि न ताे बीजेपी, न शिंदे की शिवसेना, न ही ठाकरे, बल्कि एक क्षेत्रीय पार्टी यहां अपना दबदबा बनाए हुए है.वसई-विरार नगर निगम चुनाव में बहुजन विकास आघाड़ी ने एक बार फिर साफ बहुमत हासिल किया है. 115 सीटाें वाली मनपा में, बहुजन विकास आघाड़ी ने 71 सीटाें पर जीत/लीडिंग करके आसानी से बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. इसलिए, यह साफ है कि इस साल भी वसई-विरार मनपा के महापाैर हितेंद्र ठाकुर की बहुजन विकास आघाड़ी ही हाेगी. इस चुनाव में बीजेपी काे 43 सीटाें से संताेष करना पड़ा, जबकि शिंदे गुट की शिवसेना सिर्फ एक सीट पर बढ़त बना पाई है. ठाकरे गुट की शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) हालांकि एक भी सीट पर बढ़त नहीं बना पाई है.
Powered By Sangraha 9.0