विपक्ष के क्षेत्राें में हजाराें मतदाताओं के नाम वाेटर लिस्ट से गायब: राउत

17 Jan 2026 13:11:17
 

voter 
 
महाराष्ट्र में बीएमसी समेत 29 नगर निगमाें के चुनाव के नतीजाें में लंबे समय से बीएमसी की सत्ता पर काबिज शिवसेना यूबीटी इस बार पिछड़ती नजर आ रही है. इसे लेकर शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने चुनाव में धांधली के आराेप लगाए हैं. संजय राउत ने शुक्रवार काे मीडिया से बात करते हुए कहा, मुंबई जैसे शहर में जिस तरह से वाेटिंग पैटर्न रहा, वाे बेहद चाैंकाने वाला है.शिवसेना यूबीटी, मनसे और कांग्रेस के क्षेत्राें में हजाराें लाेगाें के नाम मतदाता सूची में गायब मिले, जबकि उन्हाेंने विधानसभा चुनाव में वाेट किया था. ईवीएम मशीन ठीक से काम नहीं कर रही थी. चुनाव आयाेग हमारी बात सुनने काे तैयार नहीं है.
 
कल भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और चुनावआयाेग के स्टाफ के बीच बैठक हुई, जबकि अभी भी चुनाव आचार संहिता लगी हुई है. राउत ने आराेप लगाया कि वाेटिंग प्रतिशत आने से पहले ही एग्जिट पाेल्स के नतीजे आने शुरू हाे गए थे. भाजपा ने अपनी जीत की खुशी भी मनानी शुरू कर दी थी.महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और भाजपा नेता चंद्रकांत पाटिल ने शुरुआती रुझानाें काे लेकर कहा कि हम सिर्फ चुनावी भाषण पर निर्भर नहीं करते. हमने लाेगाें से पूछा है कि अगर शिवसेना यूबीटी काम करना चाहती है ताे उन्हाेंने अभी तक क्याें नहीं किया? उन्हाेंने कहा कि अगर ठाकरे भाई भी साथ आए हैं या कांग्रेस और एनसीपी हाथ मिला लें, ये लाेगाें के हित में नहीं है. लाेग समझते हैं कि ये लाेग सिर्फ अपने फायदे के लिए साथ आ रहे हैं.
Powered By Sangraha 9.0