क्रेडाई पुणे का प्रॉपर्टी एक्सपो बना परिपूर्ण मंच मिहला

18 Jan 2026 15:14:43
ngnh

शिवाजीनगर, 17 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

 क्रेडाई पुणे एक्सपो जैसे मंच घर खरीदने की प्रक्रिया को सरल बनाने में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. वेिशसनीय डेवलपर्स और विभिन्न प्रकार के प्रॉपर्टी विकल्पों को एक ही छत के नीचे लाने से खरीदारों के लिए तुलना करना, मूल्यांकन करना और आत्मवेिशास के साथ सही निर्णय लेना संभव हो जाता है. ऐसे आयोजनों से पारदर्शिता और वेिशास मजबूत होता है, ऐसा प्रतिपादन ‌‘5 एफ वर्ल्ड', ‌‘जीजीट डेटा'और हनीवेल ऑटोमेशन इंडिया के अध्यक्ष तथा जेंसार टेक्नोलॉजीज के पूर्व सीईओ डॉ. गणेश नटराजन ने किया. वे क्रेडाई पुणे द्वारा आयोजित प्रॉपर्टी एक्सपो-2026 के उद्घाटन अवसर पर बोल रहे थे. उद्घाटन समारोह में क्रेडाई पुणे के अध्यक्ष मनीष जैन, उपाध्यक्ष अरविंद जैन, जे. पी. श्रॉफ, नितिन न्याती, रविंद्र डी. हिटनल्ली और संयोजक पुनीत ओसवाल समेत गणमान्य उपस्थित थे. बताया गया कि क्रेडाई पुणे के वार्षिक संपत्ति प्रदर्शनी का 24वां संस्करण‌‘पुणे प्रॉपर्टी एक्सपो-2026'- एग्रीकल्चर कॉलेज ग्राउंड पर रविवार (18 जनवरी) तक सभी के लिए खुला रहेगा. सुबह 10.30 से रात 8 बजे तक चलने वाले इस एक्सपो में नागरिकों के लिए प्रवेश पूरी तरह निशुल्क है. आयोजकों ने वेिशास व्यक्त किया कि इस वर्ष आगंतुकों की संख्या पिछले वर्ष के 18,000 के आंकड़े को पार कर जाएगी. यह एक्सपो किफायती घरों से लेकर लक्जरी आवासीय परियोजनाओं, को-लिविंग, सीनियर लिविंग, एनए प्लॉट्स, प्रीमियम विला और ग्रेड ‌‘ए' वाणिज्यिक प्रोजेक्ट्स के लिए एक व्यापक मंच साबित हो रहा है. प्रदर्शनी में 80 से अधिक वेिशसनीय डेवलपर्स शामिल हुए हैं, जो पुणे, पिंपरी-चिंचवड़ और पीएमआरडीए क्षेत्र के 400 से अधिक महारेरा-पंजीकृत प्रोजेक्ट्स का प्रदर्शन कर रहे हैं. बताया गया कि इस प्रदर्शनी में तत्काल आकर्षक डील्स, प्रमुख वित्तीय संस्थानों द्वारा होम लोन सहायता, साथ ही लकी ड्रॉ और ग्राहकों के लिए आकर्षक उपहार जैसी कई विशेष बातें शामिल हैं. यह प्रदर्शनी शहर के उल्लेखनीय परिवर्तन की यात्रा को प्रदर्शित करती है और भविष्य के लिए तैयार रियल एस्टेट विकास का दर्शन कराती है. इसके साथ ही, इस कार्यक्रम में प्रतीकात्मक ‌‘ह्यूमन चेन'(मानव श्रृंखला) सहित विभिन्न आकर्षक ऑन-ग्राउंड गतिविधियों का भी आयोजन किया गया है. क्रेडाई पुणे के उपाध्यक्ष अरविंद जैन ने कहा, 24 वर्षों से अधिक के अनुभव के दम पर ‌‘क्रेडाई पुणे एक्सपो'हर साल अधिक परिपक्व हो रहा है और हम अपने द्वारा निर्धारित मानकों को भी लगातार पीछे छोड़ रहे हैं. यह प्रदर्शनी सभी के लिए ‌‘विन-विन'(फायदेमंद) साबित होती है. यहां चैनल पार्टनर्स को बेहतरीन इन्वेंट्री उपलब्ध होती है, खरीदारों को अलग-अलग प्रोजेक्ट साइट्स पर गए बिना कई विकल्पों की तुलना करने का मौका मिलता है, वहीं डेवलपर्स को गंभीर और लक्षित (फोक्स्ड) ग्राहकों से सीधे संवाद करने का अवसर मिलता है, जिससे उनका समय और प्रयास दोनों बचते हैं. क्रेडाई एक्सपो एकमात्र ऐसी आधिकारिक प्रदर्शनी है, जिसमें क्रेडाई के सभी सदस्य पूरी सहभागिता के साथ शामिल होते हैं. साल भर में कई प्रदर्शनियों का आयोजन होता है, लेकिन क्रेडाई एक्सपो को रियल एस्टेट उद्योग के लिए मानक (बेंचमार्क) माना जाता है. चैनल पार्टनर नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म आयोजित उद्घाटन से एक दिन पहले क्रेडाई-पुणे द्वारा D2C 3.0 भारत का सबसे बड़ा डेवलपर-चैनल पार्टनर नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म सफलतापूर्वक आयोजित किया गया. इस सम्मेलन में 1,000 से अधिक चैनल पार्टनर्स ने हिस्सा लिया. इसमें सोशल मीडिया इन्फ्लुएन्सर्स द्वारा मार्गदर्शन सत्र, एआई आधारित बिक्री अवधारणाएं और बाजार के रुझानों पर चर्चा की गई. सुनियोजित और उच्च गुणवत्ता वाली प्रदर्शनी उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुए क्रेडाई पुणे के अध्यक्ष मनीष जैन ने कहा, क्रेडाई पुणे एक्सपो सही मायने में एक भव्य, सुनियोजित और उच्च गुणवत्ता वाला प्रदर्शन है. सुलभ पंजीकरण व्यवस्था, वेिश स्तरीय बुनियादी ढांचा और डेवलपर्स की बड़े पैमाने पर भागीदारी के पीछे प्रत्येक डेवलपर का योगदान है.  
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
Powered By Sangraha 9.0