पुणे, 17 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) बाणेर में 11 जनवरी को क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं रहा गया, बल्कि रिश्तों, परिवार और सामूहिक ऊर्जा का उत्सव बन गया. अग्रवाल यूथ क्लब द्वारा आयोजित AYC-BCL सीजन 4 ने यह साबित कर दिया कि जब मैदान पर पुरुष, महिलाएं और बच्चे एक ही टीम में उतरते हैं, तब क्रिकेट केवल रन और विकेट की कहानी नहीं रहता, बल्कि वह एकता, संस्कार और टीमवर्क की जीवंत मिसाल बन जाता है. ‘परिवार से पिच तक' की थीम पर आधारित यह बॉक्स क्रिकेट लीग 9 टीमों, 144 खिलाड़ियों और 21 रोमांचक मुकाबलों के साथ पुणे के खेल कैलेंडर का एक ऐतिहासिक अध्याय बनकर उभरी. सीजन-4 के हर मैच में कड़ा संघर्ष, उत्कृष्ट खेल कौशल और दर्शकों के लिए भरपूर उत्साह देखने को मिला. एवाईसी- बीसीएल की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि पुरुष, महिलाएं और बच्चे एक ही टीम में खेलते नजर आए, जिसने इस लीग को एक विशिष्ट पारिवारिक पहचान दी और ‘परिवार से पिच तक' की भावना को साकार किया. पूरे टूर्नामेंट में खेल का स्तर अत्यंत ऊंचा रहा. कड़े मुकाबलों के बाद जिन चार टीमों ने सेमी-फाइनल में स्थान बनाया, उनमें मित्तल गुप्ता फाल्कन्स (टीम ओनर्स-निरंजन मित्तल एवं प्रतीक गुप्ता), प्रिस्टीन पैंथर्स (टीम ओनरप्रीतम गोयल), बालाजी शार्क्स (टीम ओनर्स-दर्शन जिंदल एवं पोरस अग्रवाल) और ऐेशर्यम लैपर्ड्स (टीम ओनर-नितिन अग्रवाल) शामिल थीं. इन टीमों ने अनुशासन, खेल भावना और शानदार टीमवर्क का परिचय दिया. पूरे सीजन में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मित्तल गुप्ता फाल्कन्स ने एवाईसी-बीसीएल सीजन-4 की विजेता ट्रॉफी अपने नाम की. टीम ओनर्स निरंजन मित्तल एवं प्रतीक गुप्ता के नेतृत्व में यह जीत किसी एक खिलाड़ी की नहीं, बल्कि पूरी टीम के सामूहिक प्रयास और एकजुटता की जीत साबित हुई. वहीं प्रिस्टीन पैंथर्स, टीम ओनर प्रीतम गोयल के मार्गदर्शन और कप्तान विशाल अग्रवाल के नेतृत्व में फाइनल तक पहुंची और उपविजेता बनने का गौरव प्राप्त किया. संस्थापक प्रीतम गोयल ने कहा कि एवाईसी-बीसीएल केवल क्रिकेट नहीं, बल्कि परिवार, दोस्ती और खेल का साझा मंच है. अध्यक्ष संजय अग्रवाल चोटिल होने के बावजूद पूरे दिन उपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि यह सफलता महीनों की मेहनत, अनुशासन और टीमवर्क का परिणाम है. इस अवसर पर सचिन अग्रवाल को उनके अथक परिश्रम, उत्कृष्ट योजना और सफल संचालन के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया. समापन समारोह में विजेता-उपविजेता टीमों को ट्रॉफी, खिलाड़ियों को पुरस्कार व पदक और प्रायोजकों को स्मृति- चिह्न प्रदान किए गए.
सभी टीमें और टीम ओनर्स
मित्तल गुप्ता फाल्कन्स, प्रिस्टीन पैंथर्स, ऐेशर्यम लैपर्ड्स, बालाजी शार्क्स, साहिल लायंस (सचिन गर्ग), वंडर चीटाज (मनोज अग्रवाल), गोयल मित्तल ईगल्स (अनुज अग्रवाल, विनीत गोयल), रतन टाइगर्स (मोहित गुप्ता) और मित्तल जगुआर (पवन मित्तल, अभिषेक मित्तल) ने इस सीजन को यादगार बनाया.टूर्नामेंट की सफलता में प्रायोजकों की रही महत्वपूर्ण भूमिका रही. टाइटल स्पॉन्सर-मेरा लोन डॉक्टर, को-स्पॉन्सर-मंत्रा . पॉवर्ड बाय- साहिल एवं महालक्ष्मी ग्रुप, को-पॉवर्ड बाय-कुबेर स्टील, एसोसिएट स्पॉन्सर-श्याम पावरोल, उजछतएद . वेन्यू पार्टनर-फोर्स प्लेइंग फील्ड्स, फिटनेस पार्टनर- डॉ. सुरभि धनवाला, मीडिया पार्टनर: आज का आनंद.
एवाईसी-बीसीएल सीजन 4 के चमकते सितारे
सर्वश्रेष्ठ मूल्यवान खिलाड़ी (पुरुष) व आईफोन विजेता- चेतन घुवालेवाला
सर्वश्रेष्ठ मूल्यवान खिलाड़ी (महिला) व आईफोन विजेता-स्वीटी दिनेश अग्रवाल
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज (पुरुष)-चेतन घुवालेवाला
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज (महिला)-सपना अंकुश अग्रवाल
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज (पुरुष)- निरंजन मित्तल
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज (महिला)-नविषा गौरव अग्रवाल
सर्वश्रेष्ठ सिल्वर स्टार खिलाड़ी-जियांश विनय मित्तल