यूको बैंक का लाभ 16% बढ़कर 740 करोड़

20 Jan 2026 14:11:32

bsfBf
 
मुंबई, 19 जनवरी (आ. प्र.)
सार्वजनिक क्षेत्र के यूको बैंक का शुद्ध लाभ दिसंबर 2025 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 16 प्रतिशत बढ़कर 740 करोड़ रुपये हो गया. मुख्य आय में वृद्धि और गैर-निष्पादित आस्तियों में कमी से बैंक के मुनाफे को बल मिला है. यूको बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी अेशनी कुमार ने तिमाही के वित्तीय परिणाम ऑनलाइन प्रेस बैठक के जरिए घोषित किए्‌‍. बैंक ने पिछले साल की समान अवधि में 639 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था. शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार, आलोच्य तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय बढ़कर 7,521 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल इसी अवधि में 7,406 करोड़ रुपये थी. वहीं, बैंक की ब्याज आय भी पिछले साल के 6,220 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,652 करोड़ रुपये हो गई्‌‍. आलोच्य तिमाही में बैंक की शुद्ध ब्याज आय 11.27 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,646 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 2,378 करोड़ रुपये थी. इस दौरान बैंक का परिचालन लाभ भी 5.93 प्रतिशत बढ़कर 1,680 करोड़ रुपये हो गया. आलोच्य अवधि के दौरान बैंक की एनपीए का अनुपात घटकर 2.41 प्रतिशत रह गया, जो एक साल पहले 2.91 प्रतिशत था. इसी तरह शुद्ध एनपीए भी 0.63 प्रतिशत से घटकर 0.36 प्रतिशत के स्तर पर आ गया. बैंक का पूंजी पर्याप्तता अनुपात दिसंबर 2024 के 16.25 प्रतिशत के मुकाबले सुधरकर 17.43 प्रतिशत हो गया है.  
 
Powered By Sangraha 9.0