बुधवार पेठ, 19 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई सार्वजनिक गणपति ट्रस्ट और सुवर्णयुग तरुण मंडल की ओर से इस वर्ष का श्री गणेश जन्मोत्सव माघ शुद्ध चतुर्थी, यानी गुरुवार (22 जनवरी) को श्रीमंत दगडूशेठ गणपति मंदिर में आयोजित किया गया है. विनायक अवतार का यह गणेश जन्मोत्सव इस वर्ष भी दोपहर 12 बजे स्वर्ण पालने में संपन्न होगा. इस अवसर पर स्वराभिषेक, गणेश याग, श्री गणेश जागर और नगर प्रदक्षिणा जैसे विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, ऐसी जानकारी ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील रासने ने दी है. गणेश जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में बुधवार (21 जनवरी) तड़के 4 से 6 बजे के बीच, भारत रत्न पं. भीमसेन जोशी के पोते विराज जोशी श्री गणेश के चरणों में ‘स्वराभिषेक' के माध्यम से अपनी गायन सेवा अर्पित करेंगे. वहीं गणेश जन्म के दिन, गुरुवार (22 जनवरी) को पूरे मंदिर में आकर्षक फूलों की सजावट और विद्युत रोशनी की जाएगी. तड़के 3 बजे ब्रह्मणस्पति सूक्त अभिषेक होगा. इसके अलावा मंदिर में मगणेश सूक्त अभिषेकफ भी निरंतर चलता रहेगा. सुबह 6 से 10 बजे और दोपहर 1:30 से शाम 5 बजे तक गणेश याग का आयोजन किया जाएगा. मुख्य गणेश जन्म समारोह दोपहर 12 बजे शुरू होगा, जिसमें महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सम्मिलित होंगी. जन्म के समय पुष्पवर्षा भी की जाएगी और श्री गणेश की मंगल आरती होगी. शाम 6 बजे दगडूशेठ गणपति मंदिर से मनगर प्रदक्षिणाफ (शोभायात्रा) निकाली जाएगी, जिसके बाद रात 8 बजे मंगल आरती होगी. रात 10 बजे से तड़के 3 बजे तक ‘श्री गणेश जागर' का आयोजन किया गया है. गणेश जन्म के दिन तड़के 3 बजे से मंदिर भक्तों के लिए खुला रहेगा. ट्रस्ट की ओर से अपील की गई है कि श्रद्धालु इन विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होकर दर्शन का लाभ उठाएं.