बीजेपी चाहती है जनता चुप रहे और वे देश बेच सकें : राहुल

20 Jan 2026 22:15:17
 
 
 
RG
 
आरएसएस-बीजेपी चाहते हैं जनता चुप रहे, जिससे वे देश काे बेच सकें. यह प्रतिपादन नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने किया.वे काेच्चि में आयाेजित पार्टी के महापंचायत काे संबाेधित करते कर रहे थे. उन्हाेंने कहा-कुछ बिजनेसमैन के हाथाें देश बिक जाए ऐसा कांग्रेस बिल्कुल नहीं हाेने देगी.केरल के काेच्चि में राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी चाहते हैं कि लाेकतंत्र पर हमले पर जनता चुप रहे.उन्हाेंने पूरे देश काे कुछ बिजनेसमैन के हाथाें बेच दिया है. उन्हाेंने कहा कि वे जानते हैं कि ये तभी हाे सकता है कि देश की जनता की आवाज साइलेंट रहे. उन्हाेंने कहा कि कांग्रेस ही संविधान काे बचा सकती है, हम ऐसा बिल्कुल नहीं हाेने देंगे.
 
इससे पहले राहुल ने कलामासेरी में डाॅ. एम. लीलावती काे केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रियदर्शिनी साहित्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया. कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस शक्तिकाे केंद्र में रखना चाहते हैं, जबकि कांग्रेस ऐसा नहीं करती और विकेंद्रीकरण में विश्वास रखती है. बीजेपी पूरे देश की जनता काे नियंत्रित करना चाहती है. उन्हाेंने कहा कि बेराेजगारी केरल की एक बड़ी समस्या है. उन्हाेंने भराेसा जताया कि कांग्रेस-यूडीएफ सरकार बेराेजगारी दूर करने पर काम करेगी. कांग्रेस नेता और लाेकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आराेप लगाया कि देश के लाेकतांत्रिक ढांचे पर लगातार हमला हाे रहा है.
 
 
Powered By Sangraha 9.0