सात देशाें के नागरिकाें पर अमेरिका में प्रवेश पर राष्ट्रपति डाेनाल्ड ट्रम्प ने एक और घाेषणा पर पर साइन कर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके अलावा 38 देशाें के नागरिकाें के प्रवेश पर भी ट्रम्प का आंशिक नियंत्रण रहेगा.वहीं दूसरी तरफ अमेरिका में लाॅटरी सिस्टम काे खत्म कर दिया है. अब स्किल और वेतन के आधार पर ‘एच1 बी’ वीजा दिया जाएगा. प्रवेश पर पाबंदी वाले बुर्किना फासाे, माली, नाइजर, दक्षिण सूडान और सीरिया व अन्य शामिल हैं. प्रशासन का कहना है कि ये कदम राष्ट्रीय सुरक्षा, कमजाेर जांच प्रणाली और वीजा ओवरस्टे काे ध्यान में रखते हुए उठाया गया है. आदेश में कुछ देशाें पर पूर्ण प्रतिबंध, जबकि 15 देशाें पर आंशिक प्रतिबंध लागू किए गए हैं. हालांकि, प्रशासन ने कुछ मामलाें में छूट भी दी है. व्हाइट हाउस की एक फैक्ट शीट के अनुसार, नई घाेषणा पहले के यात्रा प्रतिबंधाें पर आधारित है और 30 से अधिक देशाें के नागरिकाें पर पूर्ण या आंशिक प्रवेश सीमाएं लागू करती है, जबकि कुछ यात्रा डाॅक्यूमेंट्स पर नियमाें काे सख्त कर दिया है और कुछ पारिवारिक वीजा छूटाें काे सीमित किया गया है.