Grok पर अश्लील कंटेंट बनाने पर अकाउंट बैन हाेगा

05 Jan 2026 21:17:12
 
 
 
grok
 
साेशल मीडिया प्लेटफाॅर्म एक्स (ए्नस) ने अपने एआई एप Grokपर बनाए जा रहे अश्लील कंटेंट काे लेकर सख्त नियम बनाए हैं. कंपनी ने कहा है कि ऐसे कंटेंट काे तुरंत हटाया जाएगा.साथ ही अगर काेई यूजर Grokका इस्तेमाल करके आपत्तिजनक कंटेंट बनाता है ताे उसके खिलाफ वही कार्रवाई हाेगी, जाे सीधे अवैध कंटेंट अपलाेड करने पर हाेती है. यानी कि यूजर्स का अकाउंटर हमेशा के लिए बैन कर दिया जाएगा.ए्नस ने भारत सरकार की तरफ से आपत्त्जिताए जाने के तीन दिन बाद नए नियम बनाए हैं. केंद्र सरकार ने 2 जनवरी काे ए्नस से कहा था कि वह एआई एप ग्राॅक से बनाई जा रही अश्लील, फूहड़ कंटेंट काे तुरंत हटाए, नहीं ताे कानून कार्रवाई की जाएगी. दरअसल, शिवसेना (यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने शुक्रवार काे एआई चैटबाेट ग्राॅक के गलत इस्तेमाल पर चिंता जताई थी. उन्हाेंने आईटी मिनिस्टर काे लेटर लिखा था. इसमें कहा था कि कुछ लाेग एआई की मदद से महिलाओं की असली तस्वीराें काे आपत्तिजनक रूप में बदल रहे हैं, जाे बेहद गंभीर मामला है. इससे पहले ए्नस के मालिक एलन मस्क ने शनिवार काे कहा था कि कुछ लाेग कह रहे हैं कि ग्राॅक आपत्तिजनक तस्वीरें बना रहा है, लेकिन यह ऐसे है जैसे किसी बुरी बात काे लिखने के लिए पेन काे दाेष देना. कलम यह तय नहीं करती कि क्या लिखा जाएगा.
Powered By Sangraha 9.0