श्रीगुरू गोबिंद सिंह के 359वें प्रकाश पर्व पर धार्मिक कार्यक्रम संपन्न

06 Jan 2026 14:09:56
 
bfbf
 
श्रीगुरु गोबिंद सिंह के 359वें प्रकाश पर्व के मौके पर, गणेश पेठ स्थित श्रीगुरु सिंह सभा गुरुद्वारा में 21 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक धार्मिक कार्यक्रम और विशेष रूप से गुरुमत समागम का आयोजन किया गया. सहज पाठ की समाप्ति सोमवार (5 जनवरी) को सुबह 8 बजे आयोजित कार्यक्रम में हुई. इस मौके पर, आयोजित कीर्तन के लिए बड़ी संख्या में सिख नागरिक गुरुद्वारा में उपस्थित हुए थे. भाई सिमरनजीत सिंह, भाई गुरदीप सिंह, ग्यानी प्रताप सिंह, ग्यानी पदम सिंह इनके उपस्थिति में कीर्तन,गुरुबाणी कथा संपन्न हुई. सुबह प्रभातफेरी निकाली गई, जिसके बाद गुरुद्वारा में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. गुरूव्दारा में उपस्थित नागरिकों ने लंगर का भी आस्वाद लिया.  
Powered By Sangraha 9.0