मध्य रेल के 11 कर्मचारी महाप्रबंधक संरक्षा पुरस्कार से सम्मानित

08 Jan 2026 14:03:20
 

bDBg


 मुंबई, 7 जनवरी (वि.प्र.)


मध्य रेल के महाप्रबंधक विवेक कुमार गुप्ता ने रेल परिचालन में सुरक्षा सुनिश्चित करने और संभावित दुर्घटनाओं को टालने में अनुकरणीय योगदान देने वाले 11 कर्मचारियों को सम्मानित किया. 6 जनवरी 2026 को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर आयोजित एक विशेष समारोह में इन रियल लाइफ हीरोज को संरक्षा पुरस्कार प्रदान किए गए. विजेताओं में मुंबई मंडल से 4, पुणे मंडल से 3, भुसावल मंडल से 3 और नागपुर मंडल से 1 कर्मचारी शामिल हैं. प्रत्येक विजेता को एक पदक, प्रशंसा पत्र, प्रशस्ति पत्र और 3,500 का नकद पुरस्कार दिया गया. पुरस्कार विजेता और साहसिक कार्य मुंबई मंडल के बस्तीराम अव्हाड ने 1 दिसंबर 2025 को ड्यूटी के दौरान किलोमीटर 110/27 पर झुके हुए ओएचई खंभे को देखा और तुरंत सूचना दी. विवेक कुमार ने 20 नवंबर 2025 को पटरी में दरार देखकर अधिकारियों को अलर्ट किया| संतोष जाधवने 9 दिसंबर 2025 को किलोमीटर 8/34 पर पटरी में दरार की पहचान कर बड़ा हादसा टाला. बिजेंद्र कुमार राय ने 18 नवंबर 2025 को किलोमीटर 23/13 पर पटरी में दरार देखकर समय रहते कार्रवाई की. पुणे मंडल के गणेश नमाने ने 2 दिसंबर 2025 को मालगाड़ी की ब्रेक असेंबली का रॉड धुरी पर गिरा हुआ देखा. तुरंत ट्रेन रुकवाकर अधिकारियों को सूचित किया. सुभाष सुरेश मंडल ने 2 दिसंबर 2025 को किलोमीटर 210/840 पर टूटी हुई रेल वेल्डिंग देखी और घटना टाली. आलोक वर्मा ने 16 दिसंबर 2025 को मालगाड़ी के निरीक्षण के दौरान टूटी हुई सीबीसी फ्रंट फॉलोअर प्लेट पकड़ी. भुसावल मंडल के एच के वर्मा ने 16 दिसंबर 2025 को भुवनेेशर-एलटीटी एक्सप्रेस में टूटी हुई हेलिकल स्प्रिंग की पहचान की. किशोर रमेश निकम ने 15 दिसंबर 2025 की रात वेल्डिंग खराबी और फिशप्लेट के गिरने का पता लगाकर ट्रैक सुरक्षित किया. सरिता मोरे ने 29 नवंबर 2025 को राजधानी एक्सप्रेस में चढ़ते समय गिर रहे यात्री की जान बचाई. नागपुर मंडल के रामसिंह सोनपुरे ने 9 नवंबर 2025 को मालगाड़ी के डिब्बे से धुआं निकलता देख हॉट एक्सेल की पहचान की और ट्रेन रुकवाई.  
 
Powered By Sangraha 9.0