बुधवार पेठ, 7 जनवरी (आ. प्र.) ॐ गं गणपतये नमः गणपति बाप्पा मोरया, जय गणे श, मंगलमूर्ति मोरया के जयघोष से दगडूशेठ गणपति मंदिर का पूरा परिसर गूंज उठा. नए साल की पहली अंगारकी संकष्टी चतुर्थी का योग होने के कारण, मंगलवार (6 जनवरी) को भक्तों ने दगडूशेठ गणपति के दर्शन के लिए तड़के से ही भारी भीड़ की. मंदिर के शिखर से लेकर गर्भगृह तक, विभिन्न रंगों के फूलों से की गई पारंपरिक आकर्षक पुष्प सज्जा और विद्युत रोशनी से पूरा श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर जगमगा उठा. श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई सार्वजनिक गणपति ट्रस्ट और सुवर्णयुग तरुण मंडल की ओर से अंगारकी संकष्टी चतुर्थी के उपलक्ष्य में मंदिर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसमें ब्रह्मणस्पति सूक्त अभिषेक और श्री गणेश याग संपन्न हुए. इसके अलावा, श्री गणेश की मंगल आरती के समय भी भक्तों की भारी उपस्थिति रही. सजावट की मुख्य विशेषताओं में मंदिर को सजाने के लिए गेंदा, गुलाब और शेवंती जैसे फूलों का उपयोग किया गया. मंदिर के मुख्य द्वार पर आकर्षक तोरण और सुंदर रंगोलियां बनाई गईं. सभा मंडप में फूलों की मनमोहक सजावट की गई. गौरतलब है कि भक्तों के दर्शन के लिए मंदिर तड़के से ही खोल दिया गया था. बप्पा के दर्शन के लिए लगी कतारें श्री तांबड़ी जोगेेशरी मंदिर मार्ग और अप्पा बलवंत चौक के आगे तक पहुंची थीं.