राहुल नार्वेकर पर नामांकन में गड़बड़ी के आराेप : बाॅम्बे हाईकाेर्ट में याचिका दायर

08 Jan 2026 23:14:59
 

HC 
 
बीएमसी चुनावाें से ठीक पहले दक्षिण मुंबई की राजनीति में तूफान खड़ा हाे गया है. मुंबई के आठ निवासियाें ने बाॅम्बे हाई काेर्ट में याचिका दायर कर महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष और काेलाबा विधायक राहुल नार्वेकर पर गंभीर आराेप लगाए हैं. याचिकाकर्ताओं का दावा है कि नरवेकर के सीधे हस्तक्षेप के कारण रिटर्निंग ऑफिसर ने उनके नामांकन पत्र स्वीकार करने से इन्कार कर दिया, ताकि उनके रिश्तेदाराें की निर्विराेध जीत सुनिश्चित की जा सके. वकील आशीष गायकवाड़ के माध्यम से दायर याचिका में बबन महादिक और सात अन्य याचिकाकर्ताओं ने कहा कि वे 30 दिसंबर की समय सीमा से काफी पहले वार्ड 224 से 227 के लिए नामांकन भरने पहुंचे थे. उन्हाेंने निर्धारित राशि जमा कर टाेकन भी प्राप्त कर लिए थे, लेकिन आराेप है कि उन्हें रात 8:30 बजे तक इंतजार कराया गया और फिर पुलिस के जरिए कार्यालय से बाहर निकाल दिया गया. याचिका के अनुसार, राहुल नार्वेकर उस दिन बार-बार रिटर्निंग ऑफिसर कृष्णा जाधव के कार्यालय गए और स्वतंत्र उम्मीदवाराें के फाॅर्म न लेने का निर्देश दिया
 
Powered By Sangraha 9.0