राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने बुधवार काे 2026 के मुंबई नगर निगम चुनावाें के लिए अपना घाेषणापत्र जारी किया जिसमे चाैबीसाें घंटे मुफ्त और स्वच्छ पानी, 700 स्क्वेयर फुट तक के घराें काे काेई टैक्स नहीं, शहर काे विश्व स्तरीय और समावेशी महानगर में बदलने, 500 किलाेमीटर नई सड़काें, झुग्गी-झाेपड़ियाें में चाैबीसाें घंटे मुफ्त पानी, एआई-आधारित यातायात प्रणाली, हरित परिवहन और स्वास्थ्य सेवा सुधाराें का वादा किया. एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के नेतृत्व में, पार्टी ने शाहू-फुले-अंबेडकर की प्रगतिशील विरासत काे संरक्षित करते हुए सामाजिक न्याय, विकास और पारदर्शिता काे प्राथमिकता देने की प्रतिबद्धता जताई है. राज्य एनसीपी प्रमुख सुनील तटकरे, पार्टी की बीएमसी चुनाव समन्वय समिति के प्रमुख नवाब मलिक, शहर इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष सिद्धार्थ कांबले और अन्य लाेगाें ने घाेषणापत्र जारी किया.
पार्टी ने घड़ी चिन्ह काे वाेट देने की अपील करते हुए मुंबई के उज्ज्वल भविष्य का राेडमैप पेश किया है. पार्टी ने 700 वर्ग फुट तक के घराें पर संपत्ति कर की पूर्ण छूट और झुग्गीवासियाें के लिए मुफ्त व स्वच्छ पानी का बड़ा वादा किया है. बुनियादी ढांचे के लिए 500 किमी नई सड़काें, आअयि -ट्रैफिक सिग्नल और 1 लाख किफायती घराें का लक्ष्य रखा गया है.शिक्षा के क्षेत्र में हर वार्ड में डिजिटल क्लास और दिव्यांग छात्राें के लिए स्कूल का वादा है, जबकि स्वास्थ्य के लिए 24/7 आराेग्य केंद्र और टेलीकंसल्टेशन की सुविधा दी जाएगी.घाेषणा पत्र में एनसीपी पार्टी की और से प्रस्तुत मुद्दाे में महिलाओं के लिए सुरक्षित मुंबई अभियान, दिव्यांगाें काे मेट्राे में 100% किराया रियायत और युवाओं के लिए काैशल केंद्र घाेषणापत्र के मुख्य आकर्षण हैं. साथ ही, 10 लाख पेड़ लगाकर मुंबई काे महरित शहरफ बनाने का संकल्प लिया गया है.