अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन का अधिवेशन संपन्न

08 Jan 2026 14:54:49
bfbf

 तुमसर, 7 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन का 11वां प्रांतीय अधिवेशन महाराष्ट्र के तुमसर में अत्यंत सुव्यवस्थित और उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. यह आयोजन महाराष्ट्र की अध्यक्षा अनुराधा अग्रवाल, सचिव रचना जोशी तथा तुमसर शाखा की पूरी कार्यकारिणी के अथक प्रयासों से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ इस अधिवेशन में पुणे कात्रज शाखा की टीम ने भी बड़े उत्साह और सक्रिय सहभागिता के साथ भाग लिया. बीते दो वर्षों में विभिन्न सामाजिक, साहित्यिक और सेवा प्रकल्पों में किए गए उल्लेखनीय कार्यों के आधार पर पुणे कात्रज शाखा को विशेष सम्मान प्राप्त हुआ. राष्ट्रीय अध्यक्षा आदरणीय अंजू सरावगी, नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्षा आदरणीय रेखा राठी और महाराष्ट्र की अध्यक्षा अनुराधा अग्रवाल के हाथों पुणे कात्रज शाखा को बेस्ट शाखा, बेस्ट प्रेसिडेंट, बेस्ट साहित्य सहित विभिन्न प्रकल्पों को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के लिए पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया.इस अवसर पर पुणे कात्रज शाखा की संस्थापक विद्या मेथी, शाखा अध्यक्षा वीणा भुवानिया तथा सभी प्रकल्प प्रमुखों ने इस सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया. यह जानकारी पुणे कात्रज शाखा की साहित्य प्रमुख कंचन योगेंद्र अग्रवाल ने शाखा अध्यक्षा वीणा भुवानिया से परामर्श कर दी.  
 
Powered By Sangraha 9.0