डाक विभाग को 3.88 करोड का राजस्व मिला

08 Jan 2026 14:11:46

bfdb

  पुणे, 7 जनवरी (आ. प्र.)

 पोस्टल डिपार्टमेंट की सभी पोस्टल सर्विसेज के लिए उपलब्ध डायनेमिक क्यूआर कोड के जरिए फोन पे, गुगल पे, यू.पी.आई पेमेंट और एसबीआई के पीओएस मशीनों के जरिए डिजिटल ट्रांजैक्शन के लिए नागरिक ज्यादा पसंद कर रहे है. इस के चलते पिछले तीन महीनों में पुणे डाक विभाग को कुल 3.62 लाख ट्रांजैक्शन से, करीब 3.88 करोड़ का रेवेन्यू मिला है. डाक विभाग के सेवाओं के लिए अब डिजिटल ट्रांजैक्शन में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सितंबर से दिसंबर 2025 के दौरान, पुणे विभाग के चार जिलों के अलग-अलग पोस्ट ऑफिस में हर दिन बड़ी संख्या में डिजिटल ट्रांज!क्शन किए गए.स्पीड पोस्ट, स्पीड पोस्ट पार्सल, मनी ऑर्डर, बल्क पोस्टल बुकिंग, बिल पेमेंट, टिकट बिक्री, फिलैटली टिकट खरीदना और फ्रैंकिंग मशीन रिचार्ज जैसी सभी सर्विसेज के लिए, ग्राहकों को क्यूआर कोड स्कैन करके या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके डिजिटल तरीके से पेमेंट करने की सुविधा अब हर पोस्ट ऑफिस में उपलब्ध है. सितंबर में कुल 71.85 हजार से अयादा डिजिटल ट्रांज!क्शन हुए, जिससे करीब 63.30 लाख का रेवेन्यू मिला. अक्टूबर में यह संख्या और बढ़ी और 1 लाख से अयादा ट्रांज!क्शन होने से 1.29 करोड़ रेवेन्यू तक पहुंच गई. जबकि नवंबर और दिसंबर में डिजिटल ट्रांज!क्शन से 1.50 करोड़ से अयादा रेवेन्यू मिला. इस तरह, पिछली तिमाही में कुल 3.62 लाख ट्रांज!क्शन हुए, जिससे करीब 3.88 करोड़ का रेवेन्यू मिला. डिजिटल पेमेंट की सुविधा मिलने से ग्राहकों का समय बच रहा है और कैश और खुले पैसे रखने की परेशानी से बचा जा रहा है. इससे काउंटर पर ट्रांज!क्शन करना आसान हो गया है. इस डिजिटल पेमेंट के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए, पोस्ट ऑफिस में काउंटर पर स्टाफ द्वारा ग्राहकों को मदद की जा रही हैं और पोस्ट ऑफिस में इस बारे में जानकारी देने का इंतजाम भी किया गया है.
Powered By Sangraha 9.0