पुणे, 8 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) भारत का पहला इंटरनेशनल लेवल का मल्टीस्टेज साइकिलिंग कॉम्पिटिशन पुणे ग्रैंड टूर 19 से 23 जनवरी तक पुणे जिले में होगा. इस ग्लोबल कॉम्पिटिशन के स्वागत के लिए पूरा पुणे शहर सजाया गया है और महावितरण ने कॉम्पिटिशन रूट पर पावर सिस्टम की सफाई और पेंटिंग का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है. यह कॉम्पिटिशन 437 किलोमीटर लंबा है, और इसमें 35 देशों के एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. साइकिलिंग रूट पर 500 से अयादा फीडर पिलर और पोल की सफाई की जा रही है. पुराने, जंग लगे और बिना इजाजत वाले पोस्टरों से खराब हो चुके इस सिस्टम को पेंट किया जा रहा है. इसके पीछे मुख्य मकसद पुणे को इंटरनेशनल लेवल पर साफ, सुंदर और अनुशासित शहर जैसा दिखाना है. इससे कॉम्पिटिशन के दौरान बिना रुकावट पावर सप्लाई पक्की होगी और टेक्निकल खराबी से होने वाले संभावित एक्सीडेंट को रोका जा सकेगा. महावितरण पुणे परिमंडल के चीफ इंजीनियर सुनील काकड़े ने चेतावनी दी है की, पावर सिस्टम पब्लिक प्रॉपर्टी है और इसे खराब करना एक जुर्म है. कुछ ऑर्गनाइजेशन या लोग ऐड चिपकाकर इस सिस्टम को नुकसान पहुंचाते हैं. अब से, महावितरण इसे खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करेगा.