फैशन और एलिगेंस का संगम हाईलाइफ एक्जीबिशन

09 Jan 2026 14:04:16
bdggn  
 
कोरेगांव पार्क, 8 जनवरी (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

नए साल 2026 की शुरुआत यदि स्टाइल, आधुनिक फैशन और एक्सक्लूसिव डिजाइनों के साथ करनी हो, तो पुणे फैशन प्रेमियों के लिए ‌‘हाई लाइफ एग्जिबिशन' एक स्पेशल एक्सपीरियंस लेकर आ रहा है. यह प्रतिष्ठित लक्जरी फैशन एग्जिबिशन 9, 10 और 11 जनवरी 2026 को द वेस्टिन, कोरेगांव पार्क, पुणे में आयोजित किया गया है. हाई लाइफ एग्जिबिशन को देश की सबसे प्रीमियम फैशन प्रदर्शनों में गिना जाता है, जहां चयनित और क्यूरेटेड डिजाइनर कलेक्शंस ही प्रदर्शित किए जाते हैं. इस एक्स्पो में नामी डिजाइनर्स द्वारा प्रस्तुत डिजाइनर वियर, एक्सक्लुसिव ज्वेलरी, लग्जरी एक्सेसरीज और ट्रेंड-सेटिंग कलेक्शंस फैशन की नई परिभाषा गढ़ते नजर आएंगे. इस एग्जिबिशन की खासियत इसका एलिगेंट और सॉफिस्टिकेटेड माहौल है, जहां हर स्टॉल आधुनिक सौंदर्यबोध और बारीक कारीगरी का प्रतीक होगा. पारंपरिक शिल्प और ट्रेडिशनल डिजाइन का यह अनूठा मेल उन लोगों के लिए खास है, जो फैशन को सिर्फ पहनावा नहीं, बल्कि अपनी पहचान मानते हैं. पुणे जैसे सांस्कृतिक और कॉस्मोपॉलिटन शहर में आयोजित यह प्रदर्शनी फैशन, लक्जरी और क्रिएटिविटी का उत्सव है. जो लोग क्वालिटी, यूनिकनेस और एलिगेंस को प्राथमिकता देते हैं, उनके लिए हाई लाइफ एग्जिबिशन एक मिस न करने वाला अवसर साबित होगा.
 
  लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स

हाई लाइफ एग्जिबिशन केवल खरीदारी का ही प्लेटफार्म नहीं है, बल्कि एक प्रीमियम लाइफस्टाइल अनुभव है. यहां आने वाले विजिटर्स को न सिर्फ लेटेस्ट फैशन ट्रेंड्स देखने को मिलेंगे, बल्कि वे अपने वार्डरोब को 2026 के लिए एक क्लासी, कॉन्फिडेंट और इंटरनेशनल टच भी दे सकेंगे.वेडिंग कलेक्शन से लेकर फेस्टिव और इवनिंग वियर तक, हर अवसर के लिए यहां एक्सक्लूसिव विकल्प मौजूद रहेंगे.
Powered By Sangraha 9.0